Home Entertainment Bollywood वाणी कपूर थाई स्लिट ड्रेस में दिखी बला सी खूबसूरत, फैंस बोले- आपसे नजर नहीं हट रही

वाणी कपूर थाई स्लिट ड्रेस में दिखी बला सी खूबसूरत, फैंस बोले- आपसे नजर नहीं हट रही

0
वाणी कपूर थाई स्लिट ड्रेस में दिखी बला सी खूबसूरत, फैंस बोले- आपसे नजर नहीं हट रही
वाणी कपूर थाई स्लिट ड्रेस में दिखी बला सी खूबसूरत, फैंस बोले- आपसे नजर नहीं हट रही 7

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस उनकी फोटोज को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर करीब 4 मिलियन फौलोवर्स हैं. उनकी फोटोज मिनटों में वायरल हो जाती है.

वाणी कपूर थाई स्लिट ड्रेस में दिखी बला सी खूबसूरत, फैंस बोले- आपसे नजर नहीं हट रही 8

हाल ही में वाणी कपूर ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटोज में एक्ट्रेस बला सी हसीन लग रही हैं. उन्होंने रेड साटिन में थाई स्लिट ड्रेस पहन रखी हैं. इस ड्रेस में वह अपनी टोंड फिगर दिखाती नजर आ रही है. अदाकारा ने इस दौरान बाल खुले रखे हैं और हाई हील्स पहना हुआ है. इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है

वाणी कपूर थाई स्लिट ड्रेस में दिखी बला सी खूबसूरत, फैंस बोले- आपसे नजर नहीं हट रही 9

वाणी कपूर ने फोटो में हल्का न्यूड मेकअप कर रखा है. जिसके साथ ही ब्राउन लिपस्टिक लगाई है. उन्होंने डायमंड इयररिंग्स पहनी हुआ हैं. एक्ट्रेस कैमरे के साथ एक से बढ़कर एक पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी गाउन काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.

वाणी कपूर थाई स्लिट ड्रेस में दिखी बला सी खूबसूरत, फैंस बोले- आपसे नजर नहीं हट रही 10

वाणी कपूर की इन फोटोज को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उनके पोस्ट को अबतक 1.50 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा, ‘हॉटनेस परसोनिफाइड.’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा,’ आपसे नजर हटेगी तभी ना स्वाइप करेंगे’. वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘आयुष्मान इस फिल्म में आपके साथ काम करके काफी लकी महसूस कर रहे होंगे….आपकी अदाकारी कमाल की है.’ दरअसल वाणी ने फोटो को स्वाइप कैप्शन के साथ डाला हैं.

वाणी कपूर थाई स्लिट ड्रेस में दिखी बला सी खूबसूरत, फैंस बोले- आपसे नजर नहीं हट रही 11

वाणी कपूर जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में नजर आएंगी. इन-दिनों इस फिल्म की प्रमोशन में वह काफी ज्यादा बिजी हैं. फिल्म में वाणी कपूर एक जुंबा टीचर की भूमिका निभा रही हैं. वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर में नजर आई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस कई और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version