Khatron Ke Khiladi 11 के कंटेस्टेंट वरुण सूद हुए चोटिल, स्टंट सीन के दौरान हाथ पर लगी चोट
Khatron Ke Khiladi 11 : रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि शो के कंटेस्टेंट्स सेट से कई सारी फोटोज औऱ वीडियो फैंस के लिए शेयर करते रहते है. अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कंटेस्टेंट और एक्टर वरुण सूद (Varun Sood) चोटिल हो गए और इस वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 1:01 PM
Khatron Ke Khiladi 11 : रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि शो के कंटेस्टेंट्स सेट से कई सारी फोटोज औऱ वीडियो फैंस के लिए शेयर करते रहते है. अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कंटेस्टेंट और एक्टर वरुण सूद (Varun Sood) चोटिल हो गए और इस वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा.
ईटाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक स्टंट करते हुए खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टेंट वरुण सूद तीन से चार दिन पहले चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वरुण को इलाज के लिए तुरन्त अस्पताल ले जाया गया. वरुण की हाथ में चोट लग गई थी. आशंका थी कि कहीं फ्रैक्चर ना हुआ हो. लेकिन अस्पताल में कुछ घंटों के बाद ही वरुण बेहतर महसूस करने लगे.
वरुण को इस हादसे के बाद 2 से 3 दिन के लिए आराम करने की सलाह दी गई, लेकिन वो उस दिन ही सेट पर जा पहुंचे. वहीं, हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 11’ के सारे कंटेस्टेंट्स के फीस के बारे में खुलासा हुआ था. शो में सबसे ज्यादा राहुल वैद्य एक एपिसोड के लिए चार्ज कर रहे है तो जबकि वरुण सूद को प्रति एपिसोड 3.83 लाख रुपए मिल रहे है.
बता दें कि एक्टर-मॉडल वरुण सूद ने साल 2015 में रियलिटी शो ‘रोडीज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. MTV स्प्लिट्सविला से पॉपुलर हुए वरुण दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे हैं. दोनों की रोमाटिंक तसवीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. दिव्या वरुण के केपटाउन जाते वक्त एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने गई थी.
वहीं, शो का प्रोमो रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा था, यहां कदम कदम पर बढ़ेगा डर और डेयर के वारियर्स देंगे उसे कड़ी टक्कर. ये है डर और डेयर का बैटलग्राउंड, वेलकम टू केपटाउन’. इस प्रोमो को देखने के बाद से ही फैंस की और बेताबी बढ़ गई है.