Vedaa के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पैपराजी की किस बात पर भड़के जॉन अब्राहम, कहा ‘क्या मैं आपको बेवकूफ कह…’
Vedaa: जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेदा का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है. इसी बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट से जॉन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी को बेवकूफ कहते दिखें हैं.
By Sheetal Choubey | August 2, 2024 9:18 AM
Vedaa: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वेदा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ इंटरनेट सेंसेशन शरवरी भी एक्शन अवतार में नजर आएंगी. ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ाने के लिए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. बीते दिन इसका लॉन्च इवेंट भी रखा गया था. इस दौरान पैपराजी ने जॉन अब्राहम से एक ऐसा सवाल कर दिया, जिसपे उन्हें पैप्स को ‘बेवकूफ’ बोलना पड़ गया. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला.
क्या मैं आपको बेवकूफ कह सकता हूं
जॉन अब्राहम स्टारर ‘वेदा’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट गुरुवार को था. इस दौरान एक्टर से फिल्म से जुड़े कई तरह के सवाल किए गए. लेकिन उस बीच उनसे एक सवाल ऐसा कर दिया गया कि वह भड़क गए. दरअसल, जॉन अब्राहम से एक रिपोर्टर ने उनकी फिल्म ‘वेदा’ को रिपीट कंटेंट बताया. रिपोर्ट की इस बात पर जॉन ने कहा कि, ‘क्या मैं आपको बेवकूफ कह सकता हूं. पहले फिल्म देखें उसके बाद जज कीजिए, फिर जो भी आप कहना चाहे.’ आगे उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म में मेरा काम पूरी तरह से अलग है यह फिल्म पूरी तरह से अलग है, जैसे मैंने काम किया है. कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए, पहले फिल्म देखें.
जॉन अब्राहम ने पैपराजी को आगे मजाकिया अंदाज में चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि बहुत लंबा समय हो गया है आप सबके सामने आए हुए. थोड़ा सांस लेने दो. और हर चीज रिकॉर्ड मत करना. मैने सबका चेहरा देखा है, मैं भी देखता हूं सबको. मेरे साथ कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं.
फिल्म के बारे में
निखिल आडवाणी के निर्देशित वेद 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देगी इस फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ के अलावा तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस अपकमिंग फिल्म को जी स्टूडियोज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.