Veer Zaara: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी सुपरहिट फिल्म वीर-जारा के 20 साल पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. प्रीति ने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें सच्चा और बिना किसी शर्त वाला प्यार सिखाया, जो हमेशा दिल में बसा रहता है. उन्होंने कहा कि वीर-जारा जैसी खूबसूरत लव स्टोरी का हिस्सा बनना उनके लिए एक खास एहसास था.
फैंस का प्यार और रिएक्शन
प्रीति की पोस्ट पर फैंस ने ढेरों प्यार भरे कमेंट्स किए. एक फैन ने लिखा, वीर-जारा के गाने दिल को छू जाते हैं. ‘तेरे लिए,’ ‘मैं यहां हूं’ जैसे गाने सुनकर आज भी दिल खुश हो जाता है. एक और फैन ने लिखा, “क्या फिल्म थी ‘वीर-जारा’ प्यार और त्याग का एकदम सही उदाहरण है. प्रीति का रोल और उनका एक्टिंग अंदाज हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.
Wow! It’s been 20 years since #VeerZaara! ❤️ Still feels like yesterday! This film taught me about love that’s selfless and timeless. I'm so grateful to have been a part of this beautiful love story that touched hearts across the world. Thank you for all the love you’ve given to… pic.twitter.com/hfglYYukcr
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 13, 2024
स्पेशल को-स्टार्स और क्रू को कहा थैंक्स
प्रीति ने फिल्म के बाकी को-स्टार्स और टीम को भी थैंक्स कहा. इस फिल्म में शाहरुख खान ने भारतीय एयरफोर्स ऑफिसर का रोल किया था और प्रीति ने एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था. दोनों की लव स्टोरी ने लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. फिल्म में रानी मुखर्जी, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने भी यादगार रोल किए.
फिल्म के गानों का जादू
वीर-जारा के गाने भी फिल्म की तरह हिट रहे. जावेद अख्तर के लिखे गानों को मदन मोहन के म्यूजिक ने और लता मंगेशकर की आवाज़ ने खास बना दिया. आज भी लोग ‘तेरे लिए,’ ‘दो पल’ जैसे गाने सुनकर उस दौर में खो जाते हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में