कमजोर स्टोरीलाइन के बावजूद कमा रही है ताबड़तोड़
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो जो राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी के लीड रोल में है, शुरू से ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन दूसरे शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की है. 9वें दिन की कलेक्शन को देखकर फैंस चौंक जाएंगे.
वीकेंड की जबरदस्त बूस्ट
पहले हफ्ते के बाद यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही थी, लेकिन दूसरे शनिवार को इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ने लगभग 2.20 से 2.40 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो शुक्रवार के मुकाबले 57-71% ज्यादा है. शुक्रवार को यह फिल्म केवल 1.40 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी.
कलेक्शन की पूरी डिटेल्स
अब तक के आंकड़ों के हिसाब से विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 29.19-29.39 करोड़ तक पहुंच चुका है. फिल्म ने पहले दिन 5.71 करोड़, दूसरे दिन 7.06 करोड़, तीसरे दिन 6.40 करोड़, चौथे दिन 2.40 करोड़, पांचवे दिन 2.15 करोड़, छठे दिन 1.87 करोड़, सातवें दिन 1.70 करोड़, और आठवें दिन 1.40 करोड़ की कमाई की. नौवें दिन की कमाई 2.20-2.40 करोड़ के बीच है.
बजट के आगे पहुंची फिल्म
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का बजट करीब 15-20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस हिसाब से भले ही यह फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं बन पाई हो, लेकिन प्रोड्यूसर्स को नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा.
बाकी फिल्मों से है टक्कर
राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी की यह फिल्म आलिया भट्ट की जिगरा से टक्कर ले रही है, जिसने शुरुआत में बढ़त बनाई थी लेकिन धीरे-धीरे उसकी भी कमाई घटने लगी. दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. इसके अलावा, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की भी इस फिल्म से भिड़ रही है, लेकिन वह भी एक निराशाजनक दुर्गा पूजा रिलीज साबित हो रही है और अपना बजट वसूलने में संघर्ष कर रही है.
फिल्म की कहानी और मजेदार सफर
फिल्म की कहानी विक्की और विद्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नए शादीशुदा कपल हैं. दोनों की सुहागरात की CD खो जाती है और इसे ढूंढने के मजेदार सफर की शुरुआत होती है. फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ विजय राज, मल्लिका शेरावत, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुखेश तिवारी जैसे कलाकार भी हैं, जो कहानी में हास्य का तड़का लगाते हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में