Atlee: द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने एंटरटेनिंग एपिसोड से दर्शकों को खूब हंसाती है. लेटेस्ट एपिसोड में जवान के डायरेक्टर एटली अपनी फिल्म बेबी जॉन का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे. उनके साथ वरुण धवन भी मौजूद थे. बातचीत में कॉमेडियन ने डायरेक्टर के लुक्स को लेकर ऐसा मजाक किया, जो इंटरनेट पर नेटिजन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने कपिल की क्लास लगा दी.
कपिल शर्मा ने एटली से पूछा अटपटा सवाल
नेटफ्लिक्स शो के लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कपिल शर्मा ने एटली से पूछा, “क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से मिलने गए हैं और उन्होंने आपको नहीं पहचाना और पूछ लिया कि एटली कहां हैं ?” डायरेक्टर ने बड़े ही शांति से जवाब दिया. उन्होंने कहा, “सर, एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया. मैं इसका आंसर देने की कोशिश करता हूं. मैं एआर मुरुगादॉस सर का बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म का निर्माण किया. उन्होंने स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिख रहा हूं और मैं इसमें सक्षम हूं या नहीं, लेकिन उन्हें मेरी कहानी पसंद आई.”
Kapil Sharma subtly insults Atlee's looks?
— Surajit (@surajit_ghosh2) December 15, 2024
Atlee responds like a boss: Don't judge by appearance, judge by the heart.#Atlee #KapilSharma pic.twitter.com/oSzU0pRDS4
नेटिजन्स ने कपिल शर्मा की लगा दी क्लास
एटली ने आगे कहा, “दुनिया को यह देखना चाहिए. हमें दिखावे से नहीं, दिल से फैसला करना चाहिए.” एटली के फैन ने कपिल की बातों पर एक के बाद एक कई कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, “कपिल शर्मा का मुख्य सेंस ऑफ ह्यूमर बॉडी शेमिंग है. इस पर किसी को आपत्ति नहीं होती और वह पैसा कमाते रहते हैं.” एक दूसरे यूजर ने कहा, “मैंने आज दोपहर यह एपिसोड देखा. मैं भी यही सोच रहा था, हो सकता है कि उनका इरादा ऐसा नहीं था, लेकिन फिर भी उन्हें सवाल को बहुत बेहतर तरीके से तैयार करना चाहिए था, लेकिन कुल मिलाकर वह बॉडी शेमिंग के चैंपियन हैं, इसलिए बिल्कुल भी आश्चर्य की बात नहीं है.”
जवान फिल्म को एटली ने किया था डायरेक्ट
शाहरुख खान की जवान के साथ एटली ने हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी. एक्शन-थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और लगभग 1000 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई. बेबी जॉन एटली की अपनी तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है. इसमें वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीथी सुरेश और वामीका गब्बी मुख्य भूमिका में है. फिल्म 25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में