Vijay Devarakonda Net Worth: ‘अर्जुन रेड्डी’ से लेकर ‘Rowdy’ ब्रांड तक, जानिए विजय देवरकोंडा की कमाई
Vijay Devarakonda Net Worth: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की कुल संपत्ति 55 करोड़ रुपए से अधिक है. आइए में जानें उनके घर, गाड़ियां, ब्रांड्स और कपड़ों के बिजनेस 'Rowdy' की पूरी जानकारी.
By Sheetal Choubey | May 9, 2025 11:13 AM
Vijay Devarakonda Net Worth: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आज किसी पहचान नहीं हैं. वह अब एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं, जो कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. एक्टर हाल ही में स्पाई-थ्रिलर तमिल फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. आज 9 मई को सुपरस्टार अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच आइए जानते हैं अपने फेम से उन्होंने अबतक के करियर के दौरान कितनी संपत्ति बनाई है.
विजय देवरकोंडा की नेट वर्थ
फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से मसहूर एक्टर विजय देवरकोंडा साउथ के साथ-साथ हिंदी बेल्ट में भी काफी पॉपुलर हैं. एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. वहीं, नेट वर्थ की बात करें तो विजय देवरकोंडा की नेट वर्थ करीब 55 करोड़ रुपये है. विजय एक एक्टर के साथ-साथ एक जाने-माने प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्मों के अलावा वह निवेश, ब्रांड्स और एंडोर्समेंट्स से भी कमाते हैं. उनका खुद का Rowdy You (2019-20) नाम का एक क्लोदिंग ब्रांड है.
प्राइवेट जेट और आलिशान घर
विजय देवरकोंडा का हैदरबाद की जुबली हिल्स में स्थित एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई गई है. इसी के साथ उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है, जिसमें रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी कार्स शामिल हैं. जबकि, उनके पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है.
विजय देवरकोंडा का करियर
विजय देवरकोंडा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी. उनकी पहली फिल्म रोमांटिक कॉमेडी ‘नुविला’ थी. वहीं, बतौर लीड उन्हें पहला मौका 2016 में मिला. विजय बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं.