Vikrant Massey: हाल ही में अपनी रिटायरमेंट की खबरों से सुर्खियों में रहे एक्टर विक्रांत मैसी ने नई फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग शुरू कर दी है. विक्रांत, जिन्होंने कुछ समय पहले एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही थी, अब इस नए प्रोजेक्ट के साथ फिर से एक्शन में लौट आए हैं.
शूटिंग की शुरुआत और शुभारंभ समारोह
इस फिल्म का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुआ. मंसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्म के पहले सीन की शूटिंग की गई. मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “मुझे खुशी है कि युवा फिल्ममेकर्स जैसे मंसी बगला और वरुण बगला उत्तराखंड की खूबसूरती को उजागर कर रहे हैं और एक अनमोल प्रेम कहानी पेश कर रहे हैं.”
फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक की सोच
इस म्यूजिकल लव स्टोरी में विक्रांत मैसी के साथ डेब्यू एक्ट्रेस शनाया कपूर और आरुषि निशंक नजर आएंगी. निर्माता मंसी बगला ने कहा, “हमने इस रोमांटिक फिल्म के लिए परफेक्ट कास्टिंग का ध्यान रखा है. विक्रांत टैलेंट का पावरहाउस हैं और उनकी केमिस्ट्री शनाया के साथ बेहद दिलचस्प है. वहीं, आरुषि निशंक, जो उत्तराखंड की मशहूर कलाकार हैं, फिल्म में एक ऑथेंटिक टच जोड़ती हैं.”
विक्रांत ने दी रिटायरमेंट की खबरों पर सफाई
पिछले दिनों विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि वह फिल्मों से दूरी बना रहे हैं. हालांकि, उन्होंने बाद में क्लियर किया कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं, बल्कि सिर्फ ब्रेक ले रहे हैं. विक्रांत ने अपने बयान में कहा, एक्टिंग मेरे लिए सब कुछ है. लेकिन फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा है. मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय का ब्रेक लेना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा, मेरा पोस्ट गलत समझा गया. ऐसा नहीं है कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं. मैं जब सही समय होगा, तब फिर से लौटूंगा.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में