Viral Girl Monalisa: सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों पर बोलीं मोनालिसा, कहा- वह बहुत अच्छे हैं, बेटी की तरह मानते हैं

Viral Girl Monalisa: सनोज मिश्रा पर हाल ही में प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने मोनालिसा को लेकर गंभीर आरोप लगाए कि वह मोनालिसा का गलत फायदा उठा रहे हैं. अब इस मामले पर मोनालिसा ने खुद एक वीडियो जारी कर सच बताया है.

By Sheetal Choubey | February 18, 2025 4:12 PM
an image

Viral Girl Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वह निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए खुद सनोज ने मोनालिसा के घर जाकर उन्हें ऑफर दिया है. इसी बीच प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने निर्देशक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिन पर अब मोनालिसा ने एक वीडियो जारी कर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि वह मोनालिसा को बेटी की तरह मानते हैं.

यहां देखें मोनालिसा का वीडियो-

‘न्यूज में लोग झूठी खबरें…’

सनोज मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पेज पर मोनालिसा की एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह सनोज मिश्रा के पक्ष में कई अच्छी बातें कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘नमस्कार मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं मुंबई वगैरह कहीं नहीं गई. अभी मैं मध्य प्रदेश में ही हूं और एक्टिंग सीख रही हूं, पढ़ाई सीख रही हूं. आप जैसा सोच रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है. मेरे साथ मेरी बहन और बड़े पापा भी हैं. सनोज मिश्रा सर बहुत अच्छे हैं, मुझे बेटी की तरह मानते हैं. खासतौर न्यूज में जैसे लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं, ये सब झूठी बातें हैं. मैंने खुद देखा है सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार हैं, बहुत अच्छे हैं. उनका स्वाभाव भी बहुत अच्छा है, मुझे अच्छा लगा.’

क्या है पूरा मामला?

मोनालिसा की डेब्यू फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा पर प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने बीते दिन गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ‘सनोज मिश्रा की कोई फिल्म नहीं आई है.’ उन्होंने आगे कहा कि मोनालिसा को वह बर्बाद कर देगा. इसके बाद निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह ने आगे सनोज मिश्रा के बारे में कुछ ऐसे बातें कह डाली, जिससे विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया. हालांकि, इसपर सनोज मिश्रा ने भी अपने बचाव में एक वीडियो जारी कर बताया था कि उनपर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं.

यह भी पढ़े: Chhaava: आयुष्मान खुराना ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह फिल्म शेर की…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version