Viral News: आखिरी फिल्म थलपति 69 में विजय करेंगे इस एक्ट्रेस संग काम, 20 साल बाद दिखेंगी दोनों की जोड़ी
Thalapathy 69: तलपति विजय की आखिरी फिल्म थलपति 69 की अनाउंसमेंट हो गई है और दर्शक इसके लिए काफी उत्साहित है. फिल्म की डिटेल्स धीरे-धीरे सामने आ रही है. अब इसमें कौन सी एक्ट्रेस होंगी, इसकी जानकारी सामने आई है.
By Divya Keshri | September 15, 2024 7:59 AM
Thalapathy 69: साउथ सुपरस्टार तलपति विजय अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर सुर्खियों में हैं. विजय की द GOAT ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिल रहा है. अब उनकी आखिरी फिल्म थलपति 69 को लेकर अपडेट आ गया है. फिल्म का पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया और इसके रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. फैंस दिल थाम कर इसका इंतजार कर रहे हैं. मूवी में कौन सी एक्ट्रेस होगी, इसे लेकर नयी जानकारी सामने आयी है.
थलपति 69 में कौन होगी एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थलपति 69 में एक्ट्रेस सिमरन नजर आएंगी. हालांकि इन रिपोर्ट्स पर मेकर्स की ओर से कुछ कहा नहीं गया है और ना ही पुष्टि हुई है. विजय और एक्ट्रेस ने भी इसपर अभी तक कुछ कहा नहीं है. अगर ये रिपोर्ट सही निकली, तो दर्शकों को उनकी जोड़ी एक बार और स्क्रीन पर 20 साल बाद देखने को मिलेगी. दोनों आखिरी बार साथ में साल 2004 में फिल्म उधय में नजर आए थे. विजय और सिमरन ने अब तक तीन मूवीज में साथ में काम किया हैं.
कब शुरू होगी थलपति 69 की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, थलपति 69 की शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरू हो सकती है. अभी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. पोस्टर में बताया गया कि मूवी अगले साल 2025 में तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की जाएगी. वहीं, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी आखिरी फिल्म थलपति 69 के लिए के लिए विजय ने 275 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूली है. हालांकि ऑफिशियल पुष्टि अभी होनी बाकी है. बता दें कि एक्टर फिल्म के बाद अपनी राजनीतिक पार्टी, तमिझागा वेत्री कषगम पर पूरा ध्यान देंगे.