Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 अब दो महीने तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. इस सीजन ट्रॉफी कौन उठाएगा, इससे कुछ ही दिनों बाद पर्दा हट जाएगा. कुल 12 कंटेस्टेंट्स शो में थे, जिसमें से अब एक कंट्स्टेंट विनर बन गया है. शो में लगातार दो महीनों तक सारे 12 कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखे. मुंबई में 15 को फिनाले हुआ, जिसमें दो बड़े स्टार्स शामिल हुए.
खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले में आलिया भट्ट हुई शामिल
खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले में आलिया भट्ट और वेदांग रैना शामिल हुए. दोनों अपनी मूवी जिगरा के प्रमोशन के लिए आए. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि एक्ट्रेस विनर का नाम अनाउंस करेंगी. अब फिनाले के सेट से कुछ तसवीरें सामने आयी है, जो वायरल हो रही है. आलिया को शो के कंटेस्टेंट्स के साथ स्पॉट किया गया और उनकी तसवीरें भी सामने आयी.
अभिषेक कुमार ने आलिया भट्ट के लिए लिखा खास मैसेज
केकेके 14 के फिनाले के सेट से अभिषेक कुमार ने आलिया भट्ट के साथ तसवीर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एक समय था 2013 का जब मैं “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया” में एक क्राउड आर्टिस्ट था और शूट का लास्ट डे था. मैंने सोचा आलिया मैम के साथ एक तसवीर क्लिक करवा लूं. एक्टर ने लिखा, इसके लिए उन्होंने सुबह से रात के 2 बजे तक वेट किया. लेकिन तसवीर क्लिक नहीं करवा पाया. आज मैम ने खुद कहा अभिषेक चलो एक पिक्चर क्लिक करते हैं. वहीं, नियति फतनानी ने आलिया और वेदांग के साथ तसवीरें पोस्ट की.
ट्रॉफी के साथ-साथ गाड़ी की फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर करणवीर मोहरा और आलिया भट्ट की भी तसवीरें वायरल हो रही है. इसके अलावा ग्रैंड फिनाले से एक फोटो सामने आयी है, जिसमें कार के साथ प्राइज मनी दिख रही है. तसवीर में खतरों के खिलाड़ी की टीम कुर्सी पर बैठे दिख रही है और सामने ट्रॉफी रखी हुई है. उसके सामने ही एक ब्लैक कलर की कार खड़ी है.
Don't underestimate the power of Abhishek Kumar 🐯#KhatronKeKhiladi14 #KKK14 #RohitShetty #AbhishekKumar pic.twitter.com/LKyiPr1s1y
— Vicky Razz (@Bhikki3) September 15, 2024
After waiting all day with the whole suspense #KKK14 team has created, we got a glimpse of our Champ @Gashmeer n other contestants from the set of the Grand Finale shoot! 😍
— Gashmeer.Mahajani.Official.FC (@TeamGashmeerM) September 15, 2024
The image of the trophy n the car for the winner can also be seen! #GashmeerMahajani #KhatronKeKhiladi14 pic.twitter.com/qSdhrEg6yl
कौन बना खतरों के खिलाड़ी 14 का विजेता
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले की तसवीरें देख कर इतना तो क्लियर हो गया कि इस सीजन का विजेता मिल गया है. हालांकि वो कौन है, इसका खुलासा 29 सितंबर को चलेगा.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में