Viral Video: विराट कोहली को इस शख्स ने पिच पर यूं किया आउट, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा किक्रेट खेलते दिख रहे हैं. क्लिप देखकर नेटिजन्स की हंसी नहीं रूक रही.
By Ashish Lata | March 9, 2025 4:41 PM
Viral Video: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला चल रहा है. इसी बीच अब विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा दिखाई दे रही हैं. क्लिप को देखकर फैंस की हंसी नहीं रूक रही है. उनका कहना है कि विराट भाई को अगर पिच पर कोई तुरंत आउट कर सकता है, तो वह भाभीजी ही हैं.
वीडियो की शुरुआत अनुष्का के इस दावे से होती है कि वह क्रिकेट में विराट को हरा सकती हैं. विराट मजबूत शुरुआत करते हुए उन्हें 2 बार आउट कर देते हैं. फिर विराट आते हैं, जैसे ही वह बेटिंग करते हैं, जबरदस्त सिक्स मारते हैं. फिर अनु कहती हैं कि जिसने मारा है, वह बॉल लेकर आएगा. विराट जैसे ही जाते हैं और बॉल फेंकते है, वह स्टंप बने हुए डब्बू पर मारती हैं और कहती हैं कि आप आउट हो गए हो. इसपर विराट कहते हैं कि ये कौन सा रूल है. फिर वह गुस्से करते जाते हैं. फिर अनुष्का कहती है कि आठवां रूल अगर आप गुस्सा करेंगे, तो आउट होंगे. अनुष्का और विराट की मुलाकात 2013 में एक टीवी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी.