Viral Video: कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने भरे मंच पर पाकिस्तानी शख्स को किया रोस्ट, कहा- हनुमान चालीसा पढ़ो…
Viral Video: मशहूर कॉमेडियन गौरव गुप्ता का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पाकिस्तानी शख्श से भरे मंच में हनुमान चालीसा पढ़ने को कह रहे हैं. वह आगे क्या कुछ कहते हैं, आइए बताते हैं.
By Sheetal Choubey | June 1, 2025 5:12 PM
Viral Video: स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गए हैं, लेकिन इस बार उनके एक शो की वजह से. उनका अमेरिका-कनाडा टूर के दौरान उनके शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानी दर्शक को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में एक तीखा लेकिन मजाकिया तंज कसते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जैसे ही गौरव को पता चला कि सामने बैठा शख्स पाकिस्तान से है, तब वह मजाकिया लहजे में कहते हैं, “भाई, हिम्मत वाला है तू, कलाकारों पर बैन लगा है, दर्शकों को तो आने दे रहे हैं अभी.” इसके बाद गौरव चुटकी लेते हुए बोलते हैं, “चलो तुम हनुमान चालीसा पढ़ो अब.”
इतना सुनकर वहां मौजूद भीड़ इस मजाक पर ठहाके लगाती है, लेकिन गौरव वहीं नहीं रुके. उन्होंने उस दर्शक से आगे पूछा कि क्या वो उनकी बातें समझ पा रहा है. फिर जब जवाब ‘हां’ में आया, तो गौरव बोले, “नहीं मिलेगा. हम तो बरसों से कह रहे हैं, नहीं मिलेगा, फिर भी आ जाते हो.”
अब इस वीडियो के वायरल होते ही जहां कुछ लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं, तो वहीं कुछ दर्शकों ने इसे मौजूदा भारत-पाक संबंधों के लिहाज से “संवेदनशीलता की कमी” करार दिया है. एक यूजर ने लिखा, “गौरव भाई, आपने बहुत बढ़िया पंच मारा, लाजवाब.” वहीं, एक अन्य ने कहा, “इस माहौल में ऐसा मजाक शोभा नहीं देता, थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए.”