Viral Video: ब्रिटिश सिंगर Ed Sheeran ने ‘देवरा’ के चुट्टामल्ले गाने में डाला विदेशी तड़का, फैंस खुश, देखें VIDEO

Viral Video: ब्रिटिश पॉप सिंगर एड शीरन ने बैंगलुरू कॉन्सर्ट में सिंगर शिल्पा राव के साथ जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ का गाना 'चुट्टामल्ले' गाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Sheetal Choubey | February 10, 2025 2:35 PM
an image

Viral Video: ब्रिटिश पॉप सिंगर एड शीरन ने भारत के मैथमैटिक्स टूर के दौरान अपने बैंगलुरू कॉन्सर्ट में शिल्पा राव के साथ जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ का गाना ‘चुट्टामल्ले’ गाया. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लगातार फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रहा है. प्रशंशक उन्हें तेलुगु में गाता हुआ सुन हैरान हैं. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इन्हें कोई आधार कार्ड दो.’ कुछ ने लिखा, ‘ये टैलेंटेड यार.’ मालूम हो कि पॉप गायक ने अपने भारत दौरे की शुरुआत पुणे शहर से 30 जनवरी 2025 को की थी. इसके बाद वह 12 फरवरी को शिलांग और 15 फरवरी को दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट से भारत दौरा का समापन करेंगे.

यह भी पढ़े: Allu Arjun: पुष्पा भाउ ने हिंदी सिनेमा पर दिया बड़ा बयान, बोले- मैं बॉलीवुड शब्द का फैन नहीं…, VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version