Divyanka Tripathi से तलाक की अफवाहों पर विवेक दहिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम लोग इसपर…

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के रिश्ते में खटास आ गई है, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है. इसपर अब उनके पति और एक्टर विवेक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने तलाक की अफवाहों पर क्या कहा, आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | April 15, 2025 11:39 AM
an image

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. उन्होंने साल 2016 में सात फेरे लिए थे और उनकी शादी को 9 साल हो गए. दिव्यांका और विवेक अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ समय से ऐसी खबरें चल रही कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और वह होने वाले हैं. लेकिन अब विवेक दहिया ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ कर दिया है कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.

दिव्यांका त्रिपाठी संग तलाक की अफवाहों पर विवेक दहिया ने तोड़ी चुप्पी

विवेक दहिया ने दिव्यांका त्रिपाठी संग तलाक की अफवाहों को खारिज कर दिया है. एबीपी न्यूज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘बहुत मजे आ रहे हैं. मैं और दिव्यांका इन अफवाहों पर खूब हंस रहे थे. हम लोग आईस्क्रीम खाते-खाते सोच रहे थे ‘और लंबा होगा तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे’. एक्टर ने आगे कहा ‘मैं ये सब कुछ अच्छे से समझता हूं. कुछ सनसनी डाल दोगो तो लोग आएंगे और उसको देखेंगे. लेकिन, उसमें कुछ होता नहीं है. कुछ भी ऐसा अनरियल को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.’

दिव्यांका और विवेक ने साल 2018 में की शादी

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया शो ये हैं मोहब्बतें के सेट पर सबसे पहले मिले थे. दोनों में दोस्ती हुई और उसके बाद वह एक-दूसरे को डेट करने लगे. साल 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. एक्ट्रेस ने साल 2006 में बनूं मैं तेरी दुल्हन शो से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. जबकि विवेक ने साल 2013 में ये हैं आशिकी से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. दोनों ने कई शोज में काम किया है, जिसमें साल 2017 में कपल ने डांस रियलिटी शो नच बलिये 8 जीता था. पिछली बार एक्ट्रेस वेब सीरीज द मैजिक ऑफ श्री में नजर आई थी.

यहां पढ़ें- Jaat: ‘ना विदेश, ना देश’, जाट की सफलता के बाद सनी देओल ने इस जगह में ढूंढा सुकून, बोले- इसका मजा लेने…VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version