बॉलीवुड का ये स्टार कॉलेज के दिनों में करीना कपूर का बनाता था अटेंडेंस, कहता था- फिकर मत कर मैं हूं ना…

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने खुलासा किया कि वो और करीना कपूर खान एक ही कॉलेज में थे. करीना उनकी जूनियर थी. ऐसे में कभी-कभी जब बेबो कॉलेज नहीं जाती थी, तो वो उनकी अटेंडेंस बनाया करते थे.

By Ashish Lata | December 24, 2022 11:00 AM
an image

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह और करीना एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. करीना से कुछ साल सीनियर थे. ऐसे में जब भी बेबो को अटेंडेंस को लेकर दिक्कत आती थी, तो वो उनकी मदद किया करते थे.

मैशेबल इंडिया के साथ बात करते हुए, विवेक ने कहा, “मुझे याद है करीना नई नई मेरे कॉलेज में आई थी. मैं बेबो से एक दो साल सीनियर था.

कॉलेज में बेबो को अटेंडेंस का प्रॉब्लम हो रहा था. जिसके बाद मैंने कहा कि फिकर मत कर मैं हूं ना. जिसके बाद मैंने बेबो की डिटेल्स निकाली और पूरा अटेंडेंस क्लियर करके ले आया”.

विवेक ओबेरॉय और करीना ने मणिरत्नम की ओर से निर्देशित युवा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित उनकी एक साथ दूसरी फिल्म ओमकारा थी. दोनों की आखिरी फिल्म कुर्बान थी.

विवेक को हाल ही में सुनील शेट्टी के साथ राजनीतिक नाटक सीरीज धारावी बैंक में देखा गया था. शो का प्रीमियर विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर हुआ और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. वह अगली बार आगामी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में दिखाई देंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version