Coronavirus: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो, कहा-बात बस नमस्ते की है

priyanka chopra shared video- कोरोना का कहर तेजी से सारी दुनिया में फैल रहा है. इससे बचने के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी कई सुझाव दे रहे है. अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक वीडियो शेयर किया है

By Divya Keshri | March 13, 2020 11:07 AM
feature

मुंबई: कोरोना वायरस का कहर तेजी से सारी दुनिया में फैल रहा है. इससे बचने के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी कई सुझाव दे रहे है. अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर नमस्ते कर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए उनकी कई तस्वीरों से बनाई गई एक क्लिप शेयर की है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सारी बात नमस्ते की है. दुनिया भर में हो रहे बदलावों के बीच लोगों को ग्रीट करने का एक पुराना लेकिन नया तरीका. प्लीज सभी सुरक्षित रहिए.’

हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने एक कविता के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा,‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस. ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version