
Jharkhand News (संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर) : जयपुर में आयोजित वीआ मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 सीजन- 2 के ग्रैंड फिनाले में सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर की दिशा कर्मकार ने मिस इंडिया 2021 का क्राउन अपने नाम किया है. ब्यूटी पैजेंट वीआ मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 के ग्रैंड फिनाले जयपुर के अजमेर रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुआ था. आयोजक हरिश सोनी ने बताया कि मिस कैटेगरी में दिशा कर्मकार विजयी रही, वहीं स्वास्तिका फर्स्ट रनरअप और मरुनमई सैकेंड रनअप रही. इसके अलावा मिसेज क्लासिक कैटेगरी में सुजाता रणसिंग ने जीता वीआ मिसेज इंडिया 2021 का खिताब, जबकि स्वाति हनमघर फर्स्ट रनरअप और मीनू बोहरा सेकेंड रनरअप रही.
आदित्यपुर एस टाइप 24/7 में रहनेवाले समरेश कर्मकार की छोटी बेटी दिशा कर्मकार की स्कूलिंग बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज अंग्रेजी स्कूल से हुई. उनकी बड़ी बहन ईशा कर्मकार एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि छोटा भाई आयुष कर्मकार सेंट मेरीज में अध्ययनरत है. जमशेदपुर में स्कूलिंग के बाद दिशा कर्मकार ने उच्च शिक्षा के लिए कोलकाता का रुख किया. वहां मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी कर दिल्ली पहुंची. दिल्ली में शिक्षा के साथ-साथ मॉडलिंग का कोर्स भी शुरू किया.
पहले भी मिल चुका है कई खिताबशुरू से ही दिशा को इस क्षेत्र में शौक रहा है. इसमें उसे परिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मिला. दिल्ली में सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं. इसके पूर्व दिशा कर्मकार को 2015 में गोल्डन आइरिस में मिस जमशेदपुर, 2016 में XLRI में मिस ताज व सिदगोड़ा टाउन हॉल में मिस कोल्हान का खिताब भी जीत चुकी हैं. बंगाल की ब्रांडेड स्वर्ण आभूषण कंपनी के लिए मॉडलिंग का काम भी करती हैं. वर्ष 2016 में जयपुर में आयोजित पहले फिनाले में दिशा कर्मकार दूसरे स्थान पर रही थी.
ब्यूटी पैजेंट वीआ मिस इंडिया 2021 के ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद परिवार में काफी खुशी का माहौल है. दिशा ने बताया कि उन्हें क्राउन जीतने के बाद टीवी सीरियल, दो म्यूजिक एलबम और कई विज्ञापनों में काम करने का मौका मिल रहा है. दिशा के पिता समरेश कर्मकार एक निजी कंपनी से रिटायर हुए हैं. दिशा की माता अल्पना कर्मकार बिष्टुपुर के कमानी सेंटर में लेडीज टेलरिंग सेंटर का संचालन कर रही हैं.
टाइटल क्राउन के लिए कैटवॉक कियावीआ एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित नेशनल लेवल के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट वीआ मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 के ग्रैंड फिनाले में वेस्टर्न, ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न व स्पार्कल डिजाइनर आउटफिट्स थीम पर टोटल तीन राउंड्स में कंप्लीट हुए फैशन सीक्वेंस में फिनाले के लिए सेलेक्ट हुई टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने टाइटल क्राउन के लिए कैटवॉक किया.
सेकेंड राउंड में वेस्टर्न कलेक्शन शोकेसपैजेंट की शुरुआत ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ हुई. सेकेंड राउंड में पार्टिसिपेंट्स ने वेस्टर्न कलेक्शन शोकेस किया. सबसे आखिर में टॉप 5 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने कलेक्शन पेश किया. आयोजक हरीश सोनी व मैनेजमेंट हेड ममता गर्ग ने बताया कि यह भारत का सबसे बड़ा व उत्कृष्ट ब्यूटी पैजेंट है. इस पैजेंट में नागपुर, पुणे, दिल्ली, नासिक, बैंगलोर जैसे अन्य शहरों से मॉडल्स ने भाग लिया.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सरायकेला से लापता मनीष का सुराग नहीं, आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेरावउन्होंने बताया कि इस ग्रैंड फिनाले इवेंट में ड्रेसेज कलेक्शन डिजाइनर रचना, शोभा गुप्ता व सिद्धि गुप्ता द्वारा शोकेस किया गया. मॉडल्स का खूबसूरत मेकओवर हैशटैग ब्लंट के याशील पंडेल व मनीषा पंडेल द्वारा किया गया. पैजेंट के जूरी पैनल में अंजना मासकरेंन्हास, डॉ प्रचिती पुंडे, मंदाकिनी पाटिल, डॉ वनिशा चोपड़ा उपस्थित रहे, जबकि मुख्य अतिथि मनोज शर्मा थे.
Posted By : Samir Ranjan.