Aashram 3 के भोपा स्वामी इतने करोड़ के हैं मालिक, आश्रम 3 में बॉबी देओल के मुकाबले ली थी इतनी फीस

Aashram 3: एमएक्स प्लेयर के पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम में भोपा स्वामी का किरदार निभाकर चंदन रॉय सान्याल ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. आइये जानते हैं वह कितने करोड़ के मालिक हैं.

By Ashish Lata | March 20, 2025 1:53 PM
an image

Aashram 3: एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज बाबा निराला (बॉबी देओल) और भोपा स्वामी (चंदन रॉय सान्याल) के भाग्य के उलटफेर के साथ समाप्त हुई. फैंस चंदन रॉय की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक्टर ने भी वेब सीरीज के ब्लॉकबस्टर होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि दर्शक इसे इतना ज्यादा प्यार देंगे. आइये एक नजर उनके नेटवर्थ पर डालते हैं.

कितने करोड़ के मालिक हैं भोपा स्वामी

पॉपुलरबायो.कोम की रिपोर्ट के अनुसार आश्रम के भोपा स्वामी की नेटवर्थ करीब 38 करोड़ के आसपास है. उनके पास आलीशान घर और कई लग्जरी गाड़ियां भी है. आश्रम 3 के लिए चंदन ने 15 लाख से 25 लाख के बीच चार्ज किया है.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

मशहूर अभिनेता का जन्म 30 जनवरी, 1980 को नई दिल्ली में एक बंगाली परिवार में हुआ था. उन्होंने रायसीना बंगाली स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की और बाद में जाकिर हुसैन कॉलेज से गणित में ऑनर्स की डिग्री ली. चंदन रॉय ने 2006 की फिल्म रंग दे बसंती में बटुकेश्वर दत्त की एक छोटी भूमिका से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. हालांकि साल 2009 में फिल्म कमीने में मिखाइल के रूप में उनके दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें पहचान दिलाई.

कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं चंदन रॉय

चंदन रॉय सान्याल ने बंगाली सिनेमा में भी काम किया है. जिसमें अपराजिता तुमी और टोपे शामिल है. इसके अलावा वह हिंदी फिल्म फालतू, डी डे, जजबा, सनक और जब हैरी मेट सेजल जैसी मूवीज का भी हिस्सा रहे. फिल्मों के अलावा सान्याल ने डिजिटल स्पेस में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें आश्रम में भोपा स्वामी के रूप में काफी पॉपुलैरिटी मिली. वह परछाई, भ्रम, फॉरबिडन लव और रे जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version