Aashram 3 Part 2: बाबा निराला की वापसी और पम्मी का बदला, सस्पेंस से भरपूर कहानी, ये 5 कारण बनाते हैं इसे मस्ट वॉच शो
Aashram 3 Part 2: क्राइम ड्रामा 'आश्रम' में बॉबी देओल ने लीड रोल निभाया है, जो एक ढोंगी बाबा है. प्रकाश झा की ओर से निर्देशित वेब सीरीज का तीसरा सीजन पार्ट 2 रिलीज हो चुका हैं. ऐसे में अगर आप इसे देखने का प्लान कर रहे, तो यहां जानें इस सीजन क्या है खास.
By Divya Keshri | February 28, 2025 8:17 AM
Aashram 3 Part 2: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने उनकी लोकप्रियता लोगों के बीच बढ़ा दी. आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. इस आप बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं. प्रकाश झा की ओर से निर्देशित इस क्राइम-ड्रामा ने बॉबी को एक ऐसे किरदार में पेश किया, जिसने सबको चौंका दिया. तीसरे सीजन पार्ट 2 को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज आने लगे हैं. नये सीजन में पम्मी पहलवान, बाबा निराला से बदला लेने के लिए वापस आ गई है, लेकिन इस बार उसने अपने प्लान में बदलाव किया है. कई सारे नये ट्विस्ट इस बारे दर्शकों को देखने मिलेंगे. चलिए आपको ऐसे 5 कारण बताते हैं, जिसकी वजह से आपको ये सीरीज देखनी चाहिए.
बाबा निराला की वापसी
बॉबी देओल एक बार फिर से निराला बाबा के रूप में वापस आ गए है. इस सीजन आपको देखने मिलेगा कि उनका बनाया हुआ साम्राज्य अब ढहने की कगार पर है. उनके फॉलोअर्स घट रहे हैं. उनके भक्तों का विश्वास उनपर से डगमगा रहा है. ऐसे में बाबा निराला को अपना नियंत्रण बनाने के लिए कुछ बड़ा करना होगा.
नई टर्न एंड ट्विस्ट देख होंगे हैरान
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की कहानी जैसे-जैसे आगे बढती है, वैसे-वैसे नये टर्न आते हैं. हर किरदार इस बार काफी पावरफुल दिखा है. इस सीजन के अंत तक, जिन किरदारों को देखकर आपको लगेगा कि आप उन्हें अच्छे से जानते हैं, वह बदल जाएंगे.
पम्मी का नया रूप दिखेगा
पम्मी का एक समर्पित अनुयायी थी, लेकिन जब से बाबा निराला का असली चेहरा उसके सामने आया है, वह उससे बदला लेना चाहती है. वह अब योद्धा में परिवर्तन हो चुकी है. वह अपनी पकड़ आश्रम पर बनाने लगी है. दूसरी तरफ भोपा स्वामी भी आश्रम पर अपनी पकड़ मजबूत करता दिखेगा. पम्मी के बदले और भोपा के नियंत्रण बीच एक क्लैश देखने को मिलेगा.
रोचक और सस्पेंस से भरपूर कहानी
निर्देशक प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में नये मोड़ और रहस्योद्घाटन होते रहते हैं, जो दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं देगा.
देखने के लिए नहीं खर्च करने होंगे पैसे
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को देखने के लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना होगा. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं. इस रोमांचक क्राइम थ्रिलर का आनंद आप घर बैठे उठा सकते हैं.