Aashram 4: भोपा स्वामी ने वेब सीरीज के अपकमिंग सीजन को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- दिलचस्प मोड़ ने

Aashram 4: एमएक्स प्लेयर की मोस्ट अवेटेड सीरीज बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. अब भोपा स्वामी ने अपकमिंग सीजन को लेकर बड़ा हिंट दिया.

By Ashish Lata | March 19, 2025 6:00 PM
an image

Aashram 4: क्राइम ड्रामा सीरीज आश्रम काफी पॉपुलर है. इसके दोनों सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हुए. 2 फरवरी 2025 को एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई. जिसे दर्शकों ने काफी अच्छा रिसपांस दिया. अब भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल ने अपकमिंग सीजन और वेब सीरीज की सफलता को लेकर बात की.

चंदन रॉय सान्याल ने आश्रम 4 को लेकर कही ये बात

चंदन रॉय सान्याल ने मिड-डे के साथ हुई बातचीत में उम्मीद जताई कि अपकमिंग सीजन यानी आश्रम 4 में उनके किरदार भोपा स्वामी में दिलचस्प मोड़ जोड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह राइटर पर निर्भर करेगा और उन्हें फिलहाल नहीं पता कि अगला सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा. चंदन ने कहा, “मुझे यकीन है कि लेखक और जादू पैदा करेंगे, क्योंकि यह सीजन काफी शानदार तरीके से समाप्त हुआ है.”

आश्रम 3 की सफलता पर क्या बोले चंदन रॉय

चंदन रॉय सान्याल ने इस बारे में भी बात की कि कैसे लेटेस्ट सीजन दर्शकों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ’ बन गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि यह एक बेहतरीन कहानी है, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इसे इतनी बड़ी संख्या में लोग पसंद करेंगे और यह ब्लॉकबस्टर बन जाएगा.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की क्या है कहानी

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में भोपा स्वामी ने बाबा निराला को हराया. शो के ऑफिशियल सारांश में कहा गया है, “न्याय दिया जाता है और बाबा जेल जाते हैं… एक विजयी पम्मी आश्रम में अपना स्थान पुनः प्राप्त करती है, क्योंकि आश्रम अपने नए नेता, भोपा स्वामी को अपनाता है, जो विश्वासघात, बदला और मोचन की इस गाथा में एक नया अध्याय लिखता है.” सीरीज में अदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, सचिन श्रॉफ, अनुरीता झा और राजीव सिद्धार्थ जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version