Aashram में अदिति पोहनकर ने इंटीमेट सीन करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इम्तियाज सर ने एक बार कहा…

Aashram: अदिति पोहनकर को वेब सीरीज आश्रम की वजह से खूब लोकप्रियता मिली है. सीरीज में उन्होंने पम्मी पहलवान का किरदार निभाया है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सीरीज में इंटीमेट सीन को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि इंटीमेट सीन की शूटिंग करते वक्त काफी केयरफुल रहना पड़ता है.

By Divya Keshri | May 4, 2025 9:20 AM
an image

Aashram: एक्ट्रेस अदिति पोहनकर वेब सीरीज की दुनिया में एक चर्चित नाम बन चुकी हैं. वेब सीरीज ‘आश्रम’ में अदिति ने बेहद दमदार किरदार निभाया है. इस सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉयल सान्याल ने भी अहम किरदार निभाया हैं. चंदन और बॉबी संग एक्ट्रेस ने कई इंटीमेट सीन भी दिए है, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा था. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बतौर कलाकार, वह अपने किरदार की मांग को पूरी तरह समझती हैं और उसी के मुताबिक परफॉर्म करती हैं.

चंदन रॉयल सान्याल संग इंटीमेट सीन करने पर अदिति पोहनकर ने कही ये बात

अदिति पोहनकर ने जूम संग बातचीत में प्रकाश झा के वेब सीरीज आश्रम में चंदन रॉयल सान्याल संग इंटीमेट सीन करने पर कहा, उनके साथ इंटीमेट सीन करना आसान था क्योंकि हमने इस पर बात की थी. हमारी एक्टर वाइब्स है. ये एक कलेक्टिव वर्क है. इम्तियाज सर ने एक बार कहा कि औरत से ज्यादा आदमी इंटीमेट सीन को लेकर नर्वस होते हैं. उन्होंने मुझसे को-एक्टर्स का ध्यान रखने के लिए कहा था. चंदन के साथ काम करते वक्त मैंने कभी नहीं कहा कि वो ठीक हैं या सब सही है. शायद उन्होंने कहा होगा कि उन्होंने मुझे कंफर्टेबल फील कराया. उन्होंने मुझसे पूछा, ‘तुम ठीक हो?’ इस तरह उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया. मैं सोच रही थी, ‘तुम ठीक हो?’ असल में वो खुद ज्यादा नर्वस थे.”

अदिति पोहनकर बोलीं- अगर हाथ यहां का वहां…

अदिति पोहनकर ने ये भी बताया कि एक्टर्स को इंटीमेट सीन की शूटिंग करते वक्त काफी केयरफुल रहना पड़ता है. एक्ट्रेस बताती है, अगर हाथ यहां का वहां भी चला गया तो गलती हो सकती है. उसे गलत भी समझा जा सकता है. एक लड़की, औरत और को-स्टार होने के नाते, ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने को-एक्टर का ध्यान रखूं.” अदिति के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उनके पास फिलहाल तीम प्रोजेक्ट्स है. वह अपनी बहन के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसमें वह डायरेक्टर है.

यहां पढ़ें-  Box Office Report: रेड 2 को कड़ी टक्कर दे रही है साउथ की यह फिल्म, दोनों फिल्मों के कलेक्शन को टक्कर दे रही रेट्रो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version