Aashram Season 3 Cast Fees: आश्रम 3 में किस एक्टर ने ली कितनी फीस? बॉबी देओल की फीस सुन पकड़ लेंगे माथा

​Aashram Season 3 Cast Fees: वेब सीरीज आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 आज से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. इस सीजन के लिए बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, आदिति पोहनकर ने कितनी फीस ली, आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | February 27, 2025 10:24 AM
an image

Aashram Season 3 Cast Fees: बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, आदिति पोहनकर स्टारर वेब सीरीज आश्रम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसे प्रकाश झा ने निर्देशित किया है और अबतक इसके तीन सीजन आ चुके हैं. हाल ही में तीसरे सीजन का पार्ट 2 का टीजर जारी किया गया था. इस सीजन कई राज से पर्दे हटने वाले हैं. आज से आप इसे एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज में काम करने के लिए स्टार्स ने कितनी फीस ली है.

बॉबी देओल ने बाबा निराला बनने के लिए कितनी फीस ली?

आश्रम वेब सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार निभाया है और इसमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से जान डाल दी. सीरिज में वह भोले-भाले लोगों को अपने आश्रम में फंसाकर उन्हें अपना गुलाम बनाता है. हर सीजन उनकी सच्चाई धीरे-धीरे बाहर आ रही है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी देओल ने तीसरे सीजन के लिए 1 करोड़ से 4 करोड़ रुपये तक की फीस ली है.

पम्मी पहलवान- भोपा स्वामी को मिले इतने रुपये

चंदन रॉय सान्याल ने आश्रम में बाबा निराला का मुख्य सहयोगी का किरदार निभाया है. भोपा स्वामी, बाबा निराला के हर गलत काम में उसका साथ देता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने भोपा स्वामी बनने के लिए 25 लाख से 15 लाख रुपये तक चार्ज किया हैं. जबकि पम्मी का रोल निभाने के लिए अदिति पोहनकर ने 20 लाख से 12 लाख तक की फीस चार्ज की है. आश्रम में पम्मी पहलवान, बाबा निराला के झूठ से पर्दा हटाने की कोशिश कर रही है.

आश्रम की बबीता के हाथ लगी इतनी फीस

त्रिधा चौधरी ने आश्रम सीरीज में बबीता का रोल निभाया है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें 4 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की फीस ली है. वहीं, दर्शन कुमार ने सब-इंस्पेक्टर उजागर सिंह का किरदार निभाया है. उन्हें 15 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की फीस लिया है. जबकि डॉक्टर नताशा का किरदार अनुप्रिया गोयंका ने प्ले किया है. उन्हें 8 लाख से लेकर 15 लाख रुपये बतौर फीस मिले हैं.

10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version