Action Thriller: थिएटर में नहीं आई, फिर भी छा गई ये 2 घंटे 2 मिनट की थ्रिलर फिल्म! IMDb पर मिली 7.3 की रेटिंग

Action Thriller: एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है जो शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है. 2 घंटे 2 मिनट की ये फिल्म इतनी दमदार ढंग से बनाई गई है कि आप एक भी सीन मिस नहीं करना चाहेंगे. कहानी में सस्पेंस, इमोशन और एक्शन का ऐसा मिक्स है, जो इसे बेहद खास बनाता है. थिएटर में न आने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों के बीच हिट हो गई है, और IMDb पर 7.3 की दमदार रेटिंग हासिल कर चुकी है.

By Samiksha Singh | April 6, 2025 2:49 PM
an image

Action Thriller: आज के दौर में हर अच्छी फिल्म थिएटर में रिलीज हो, ये जरूरी नहीं. कुछ फिल्में बिना बड़े पर्दे पर आए भी दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म है जो भले ही सिनेमाघरों तक न पहुंची हो, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही छा गई. इसकी कहानी, एक्टिंग और डायरेक्शन इतने दमदार हैं कि लोग इसे देखकर हैरान रह गए. फिल्म ने दिखा दिया कि अगर कंटेंट स्ट्रॉन्ग हो, तो उसे थिएटर की जरूरत नहीं होती. तो आइये जानते है इस थ्रिलर फिल्म के बारे में.

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

अग्नि एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है जो असली जिंदगी के उन हीरोज की बहादुरी को दिखाती है जो हर दिन दूसरों की जान बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगाते हैं. राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा, सायामी खेर, साय ताम्हणकर और अनंत जोग जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं. फिल्म के मुख्य किरदार विठ्ठल राव एक फायर स्टेशन के प्रमुख हैं. कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि उनका बेटा अपने मामा, जो एक पुलिस अफसर हैं, की तरफ ज्यादा झुकाव रखता है. पिता-पुत्र के इस नजरिए के बीच जो टकराव और भावनात्मक मोड़ आते हैं, वो फिल्म को बेहद खास बनाते हैं. फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जो आपको डरा भी सकते हैं, लेकिन कई पल ऐसे भी हैं जो आपको अंदर तक छू जाएंगे और आखिर तक बांधे रखेंगे.

कहां देख सकते हैं ये दमदार फिल्म

अग्नि को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. यही वजह है कि IMDb पर इसे 7.3 की रेटिंग मिली है, जो इस जॉनर की फिल्मों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है.अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी है, तो आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं. अग्नि अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. आप घर बैठे इस फिल्म का मजा उठा सकते हैं और खुद देख सकते हैं कि थिएटर में न आने के बावजूद यह फिल्म क्यों इतनी खास बन गई.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: आज भी दिलों पर राज कर रहा खेसारी-काजल का पुराना गाना, यूट्यूब पर फिर से मचा रहा है धमाल!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version