Mirzapur 3 देखने का अगर नहीं है मन, तो देखें सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर ये 6 वेब सीरीज, एपिसोड देख दिमाग का बज जाएगा बैंड

मिर्जापुर 3 के रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस का वेट खत्म हो चुका है. अगर आपको वीकेंड पर मिर्जापुर 3 नहीं देखना तो, आप इन सस्पेंस और थ्रिलर से भरे वेब सीरीज देख सकते हैं.

By Divya Keshri | July 6, 2024 10:35 AM
an image

मिर्जापुर सीजन 3 अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है. अगर आपका मन ये सीरीज नहीं देखने का है तो, आप अन सस्पेंस से भरी सीरीज देख सकते हैं. कहानी देखकर दिमाग का बैंड बज जाएगा.

वेब सीरीज असुर के दोनों सीजन सुपरहिट हुए थे. कहानी ऐसे शुरू होती है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अरशद वारसी और बरुन सोबती लीड रोल प्ले करते दिेखे हैं. शो अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला स्टारर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर आपको हॉटस्टार पर मिल जाएगा. ये एक बेहद दिलचस्प सीरीज है, जो आपको अपने सीट से हिलने नहीं देगा. तिलोत्तमा शोम, रवि बहल और शाश्वत चटर्जी भी इसमें नजर आए हैं.

करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की फिल्म जाने जान को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म में विजय एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए है. करीना एक सिंगल मदर के रोल में दिखी है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए अपने पति से लड़ती है.

फिल्म रौतू का राज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी है और ये मूवी आप जी5 पर देख सकते हैं. फिल्म में एक्टर एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाते दिखते हैं. कहानी में खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट है.

मनोज बाजपेयी स्टारस वेब सीरीज द फैमिली मैन एक परफेक्ट चॉइस है वीकेंड पर देखने के लिए. इसमें मनोज, श्रीकांत तिवारी के रोल में दिखी है. यह सीरीज जासूसी, आतंकवाद और परिवार के कर्तव्य को बताती है. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

सुरविंदर विक्की, बरुन सोबती, हरलीन सेठी, सौरव खुराना स्टारर वेब सीरीज कोहरा को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं. इसमें एक दूल्हे की रहस्यमयी मौत हो जाती है, जिसकी जांच होती है. इस दौरान कई सारे राज से पर्दा हटता है.

Mirzapur 3 Twitter Review: सोशल मीडिया पर दिखा मिर्जापुर 3 का भौकाल, कालीन भैया के इस सीन पर फैंस की रुक गईं सांसें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version