Chamkila OTT Release: इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में है. फिल्म सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, ऐसी जानकारी सामने आई है.
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर चमकीला का टीजर शेयर किया है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, माहौल बन जाता था जब वो छेड़ता था साज, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज.
अमर सिंह चमकीला फिल्म नेटफिल्क्स पर रिलीज होगी. इसे आप संभवत: अप्रैल से देख सकते हैं. टीजर में वो कहते हैं, एक बात तो पता है मुझे कि लोग क्या सुनना चाहते हैं, उन्हें किस चीज में मजा आता है. वो मैं कर सकता हूं.”
टीजर पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हमेशा की तरह क्लास इम्तियाज. एक यूजर ने लिखा, इसका इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, बहुत मजा आएगा देखने में.
अमर सिंह चमकीला फिल्म में चमकीला की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर का रोल परिणीति निभा रही है. उनके किरदार का नाम अमरजोत है.
Also Read: Entertainment News: दिलजीत दोसांझ संग तुनिशा शर्मा का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस की तारीफ में कही ये बात
फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान का है और इसके बोल इरशाद कामिल ने गीत हैं. दिलजीत और परिणीति ने भी कुछ गानों में अपनी आवाज दी है, जो काफी अच्छे है.
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में परिणीत चोपड़ा ने कहा, मेरे द्वारा यह फिल्म करने का एक मुख्य कारण यह था कि मुझे इसमें लगभग 15 गाने गाने को मिल रहे थे.
परिणीत चोपड़ा ने कहा, इस फिल्म के दौरान मेरे सह-कलाकार दिलजीत ने मुझे गाते हुए सुना और मुझसे लाइव प्रदर्शन करने के लिए कहा. मेरे आसपास हर कोई मेरे दिमाग में लगातार यह विचार रखता था कि मैं मंच पर हो सकता हूं.
थिंड मोशन फिल्म्स और रिदम बॉयज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह फिल्म अंबरदीप सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित है और दलजीत थिंड और करज गिल द्वारा निर्मित है।
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए