Citadel Honey Bunny Review: सिटाडेल: हनी बनी का पहला रिव्यू आया सामने, प्रियंका चोपड़ा बोलीं- मेरे किरदार और…

सिटाडेल सिटाडेल: हनी बनी में वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु नजर आएंगे. शो 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है.

By Divya Keshri | October 24, 2024 12:40 PM
an image

Citadel Honey Bunny Review: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु का शो सिटाडेल: हनी बनी, 7 नवंबर से स्ट्रीम होने वाला है. शो को दर्शक अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. राज और डीके द्वारा निर्देशित, ये शो अमेरिकी शो सिटाडेल का इंडियन स्पिनऑफ है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था. इसमें सामंथा हनी और वरुण बनी के किरदार में दिखे रहे हैं और दोनों जासूस की भूमिका में नजर आ रहे हैं. सिटाडेल: हनी बनी का पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसे प्रियंका ने दिया है.

सिटाडेल: हनी बनी का पहला रिव्यू आया सामने

सिटाडेल: हनी बनी का पहला रिव्यू प्रियंका चोपड़ा ने दिया है. फोर्ब्स इंडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा उन्हें शो के बारे में सबकुछ नहीं पता है और उन्होंने सिर्फ दो ही एपिसोड देखें है. एक्ट्रेस की मानें तो शो काफी अच्छा है. देसी गर्ल ने सामंथा रुथ प्रभु के परफॉर्मेंस की तारीफ की और उसे अविश्वसनीय बताया. प्रियंका ने ये खुलासा किया कि मेरे किरदार और हनी-बनी के बीच एक कनेक्शन है, जिसको मैंने काफी एंजॉय किया.

प्रियंका चोपड़ा ने सामंथा और वरुण धवन की तारीफ की

प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्हें सिटाडेल: हनी बनी में सामंथा और वरुण धवन का रोल शानदार लगा. एक्ट्रेस ने इसकी कहानी की तारीफ की और जिस तरह से इसे शूट किया गया है, इसकी भी सराहना की. देसी गर्ल ने राज और डीके की भी जमकर प्रशंसा की. गौरतलब है कि सीरिज में सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, साकिब सलीम, के के मेनन ने भी अहम किरदार प्ले किया है. ये 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

Also Read- Priyanka Chopra की वजह से इस एक्टर का घर टूटने से बचा, गुस्से में पत्नी ने छोड़ दिया था घर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version