Citadel: Honey Bunny X Review: वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को आप आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. सीरीज के निर्माता राज और डीके है और इसकी कहानी 1992 और 2000 के बीच सेट की गई है. वरुण-बनी और सामंथा- हनी के किरदार में दिखी है. रिव्यूज एक्स पर आने लगे हैं. दर्शक सीरीज को लेकर क्या कह रहे हैं, आपको बताते हैं.
सिटाडेल: हनी बनी का एक्स रिव्यू
सिटाडेल: हनी बनी का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, एक जासूसी थ्रिलर, जिसमें एक्शन, रोमांच, रोमांस, हास्य और इमोशन को बैलेंस करके दिखाया गया है. 1990 और 2000 के दशक के बीच प्लॉट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की केमिस्ट्री और एक्शन अलग है. एक यूजर ने लिखा, सिटाडेल: हनी बनी वेबसीरीज आपकी सांसें रोक देती है. राज और डीके की कहानी और अप्रत्याशित टर्न आपको कभी निराश होने नहीं देते. फैमिली मैन 1 और 2, फर्जी, गुलाब और गन्स और अब सिटाडेल, वह हर बार मानक को ऊपर उठा रहे हैं.
#CitadelHoneyBunny is a wonderfully engaging show. I found it thoroughly entertaining and never felt bored. Raj & DK certainly understand the secret to captivating their audience. All the cast have done a wonderful job. 8/10 #AmazonPrime #SamanthaRuthPrabhu #VarunDhawan
— Nishan Panwar (@Actualcola) November 6, 2024
#CitadelHoneyBunny is a prequel to the Russo Brothers' spy series "The Citadel".
— Stranger (@Stranger4every1) November 6, 2024
Watching S1 E5 : Traitor right now 💥#SamanthaRuthPrabhu & #VarunDhawan deliver compelling performances, displaying great chemistry that helps carry the show through Its more uninspired moments. pic.twitter.com/jtFvdKZx1y
सिटाडेल का प्रीक्वल है सिटाडेल: हनी बनी
वहीं, एक्स पर एक यूजर ने सिटाडेल: हनी बनी का रिव्यू करते हुए लिखा, सिटाडेल: हनी बनी एक बेहतरीन मनोरंजक शो है. मुझे शो बहुत एंटरटेनिंग लगी और मैं इससे कभी बोर नहीं हुआ. राज एंड डीके को अपने दर्शकों को कैसे कहानी से बांधना है यह आता है. सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है. बता दें कि सिटाडेल: हनी बनी, प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर सीरीज सिटाडेल का भारतीय प्रीक्वल है. वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु वाले सीरीज में नाडिया को दिखाया गया है, जो छह साल की है. नाडिया का किरदार प्रियंका ने सीरीज सिटाडेल में निभाया है.
Also Read- Priyanka Chopra की वजह से इस एक्टर का घर टूटने से बचा, गुस्से में पत्नी ने छोड़ दिया था घर
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए