Criminal Justice 4 Trailer: एक मर्डर, तीन सच और वकील माधव मिश्रा की वापसी, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त ड्रामा

Criminal Justice 4 Trailer: पंकज त्रिपाठी की मच अवेटेड सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन की वापसी होने जा रही है. अब सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसमें पहले से भी ज्यादा थ्रिल और सस्पेंस देखने को मिल रहा है.

By Sheetal Choubey | May 14, 2025 2:28 PM
an image

Criminal Justice 4 Trailer: पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के किरदार में अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर’ से दमदार वापसी करने को तैयार हैं. इस सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी की ओर से किया गया है, जबकि इसका निर्माण एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर किया है. इस पसंदीदा सीरीज का चौथा किस्त 29 मई 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. मेकर्स ने इस ट्रेलर को जारी करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा, ‘इस बार सच के दो नहीं, तीन पहली हूं. मिश्रा जी के करियर के सबसे पेचीदे केस के लिए थोड़ा इंतजार और!’

यहां देखें ट्रेलर-

क्रिमिनल जस्टिस 4 की कहानी और स्टार कास्ट

इस बार कहानी एक प्रभावशाली परिवार और उनके खिलाफ लगे एक मर्डर के आरोप के इर्द-गिर्द घूमती है। केस की तह में जाते-जाते सामने आते हैं तीन ‘सच’, जिनमें से हर एक पहले से अधिक विश्वसनीय लगता है. कोर्टरूम में नैतिकता, इमोशन और लॉ का आमना-सामना देखने को मिलेगा और हर बार की तरह माधव मिश्रा अपनी खास शैली में सच की तलाश करेंगे. सीरीज के मुख्य किरदार पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे स्टार्स हैं.

शो को लेकर क्या बोले पंकज त्रिपाठी?

पंकज त्रिपाठी ने इस शो के बारे में कहा, ‘क्रिमिनल जस्टिस का यह सीजन सिर्फ कोर्टरूम में माधव मिश्रा की वापसी नहीं है, बल्कि यह दिमागों की टक्कर वाला एक गहन मुकाबला है. इस बार वह अपने सबसे घातक विरोधियों से जूझ रहा है और एक ऐसे केस की पैरवी कर रहा है, जिसमें कई परतें हैं. माधव मिश्रा की भूमिका निभाना और इस शो की शूटिंग करना हमेशा मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा है. यह किरदार मुझे बहुत प्यारा है और अब तो ऐसा लगता है मानो वह मेरा ही एक रूप बन चुका है. इस सीजन में कई प्रतिभाशाली कलाकार भी हमारे साथ जुड़े हैं, जिन्होंने कहानी को और भी दमदार बना दिया है. मुझे खुशी है कि मेरे प्रशंसक इस शो को जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे.’

यह भी पढ़े: Puneet Superstar की चलती गाड़ी पर हुआ जानलेवा हमला, अब रोते हुए यूट्यूबर का वीडियो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version