Criminal Justice Season 4: पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज का धांसू टीजर आउट, इस दिन से OTT पर होगी स्ट्रीम, नोट कर लें डेट

Criminal Justice 4: क्या आप सोच रहे हैं कि पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन कब आएगा? अब इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि मोस्ट अवेटेड सीरीज का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. इसमें बिहारी बाबू को वकील माधव मिश्रा के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए देखा जा सकता है. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.

By Ashish Lata | April 29, 2025 1:33 PM
an image

Criminal Justice Season 4: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा सराहा है. अब बिहारी बाबू कोर्ट रूम ड्रामा ‘क्रिमिनल जस्टिस’ सीजन 4 के साथ धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. निर्माताओं ने रोमांचक सीरीज का धांसू टीजर जारी कर दिया है. इसमें पंकज अपने चहेते माधव मिश्रा के रूप में वापस आ गए हैं. मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 22 मई को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का धांसू टीजर आउट

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का टीजर सुरवीन चावला के किरदार से शुरू होता है, जो पंकज त्रिपाठी उर्फ ​​माधव मिश्रा के दरवाजे पर मदद मांगती है. वह उससे कहती है, “मुझे एक वकील की जरूरत है.” फिर पंकज को यह कहते हुए सुना जाता है कि यह मामला उतना आसान नहीं है, जितना लगता है. टीजर में मोहम्मद जीशान अय्यूब के किरदार की झलक भी देखने को मिलती है. इस बार, माधव को एक उग्र प्रेम संबंध और चौंकाने वाली हत्या का सामना करना पड़ा, जिसने दांव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 इस दिन से होगा स्ट्रीम

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का धांसू टीजर शेयर करते हुए निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सीधा और सिंपल तो माधव मिश्रा जी के सिलेबस में है ही नहीं. आपके पसंदीदा वकील साहब आ रहे हैं कोर्ट रूम में वापस! #HotstarSpecials #CriminalJustice – A Family Matter, 22 मई से स्ट्रीमिंग, सिर्फ #JioHotstar पर।” इसे नीचे देखें.” फैंस वेब सीरीज देखने के लिए एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”मजा आ जाएगा.. पंकज भैया फिर से फॉर्म में हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अब आएगा ना मजा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”माधव मिश्रा की ये वेब सीरीज मचाएगी धमाल… सुपर ब्लॉकबस्टर होगी ये तो.”

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के बारे में

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के साथ मिलकर किया है और इसका निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है. पंकज त्रिपाठी के अलावा, कलाकारों में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. क्रिमिनल जस्टिस 2008 में इसी नाम की ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज का ऑफिशियल रीमेक है.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की रेड 2 फ्लॉप हुई या हिट, ओपनिंग डे पर करेगी इतना कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version