Don’t Move OTT: नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को देख लगेगा ‘440 वोल्ट का झटका’, जब मासूम चेहरा से उतरेगा हैवानियत का मुखौटा

Don't Move OTT: नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी सीरीज रिलीज हो गई है, जिसे देखकर आपके दिमाग के पेंच ढीले पड़ जाएंगे. इस सीरीज का नाम डोंट मूव है, जो एक अमेरिकन वेब सीरीज है.

By Sheetal Choubey | November 8, 2024 3:02 PM
an image

Don’t Move OTT: सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज के शौकीन दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स कुछ खास लेकर आया है. जिसे देखने के लिए आपको अपना कलेजा मजबूत और दिमाग तेज करना होगा. वरना आपको ‘440 वोल्ट का जोरदार झटका’ भी लग सकता है. ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अमेरिकन वेब सीरीज डोंट मूव रिलीज हो गई है. जिसके हर मिनट में सस्पेंस कूट-कूटकर है. ऐसे में आइए बताते हैं कि क्या है इस सीरीज का प्लॉट.

वेब सीरीज के बारे में जानने से पहले इसके ट्रेलर को जरूर देखें-

ग्लोबली नंबर 1 पर है ये सीरीज

डोंट मूव एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जो ऑफिशियली नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. नेटफ्लिक्स के अनुसार, 1 हफ्ते में इस सीरीज को 28 मिलियन ने ज्यादा दर्शकों ने देख लिया है. इसके साथ ही यह दिमाग घुमा देने वाली सीरीज ग्लोबली नंबर 1 और भारत में चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

डोंट मूव का प्लॉट

केल्सी एल्बिक स्टारर डोंट मूव की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुदको एक सीरियल किलर से बचाने की कोशिश करती है. इसके प्लॉट की बात करें तो सीरीज के शुरुआती 25 मिनट में बहुत बड़ा झटका लगेगा. जब भोले-भाले मासूम चेहरे के पीछे का मुखौटा हटता है और हैवानियत की हदें पार होती हैं.

कैसी है डोंट मूव सीरीज?

डोंट मूव एक ऐसी सीरीज है, जो शुरुआत से अंत तक आपको आपकी सीट तक बांधे रखेगी. और इसका पूरा श्रेय सीरीज की लीड एक्ट्रेस केल्सी एल्बिक के शानदार अभिनय को दमदार एक्सप्रेशन को मिलता है. वहीं, अपने जबरदस्त डायरेक्शन से एडम शिंडलर और ब्रायन नेट्टो ने इस वेब सीरीज में जान डाल दी है.

Also Read: OTT Releases This Week: वेट्टैयान नहीं देख पाए, तो ना लें टेंशन, इस वीक 1 नहीं, पूरी 5 फिल्में-सीरीज होंगी ओटीटी पर रिलीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version