Farzi 2: पॉपुलर वेब सीरीज की रिलीज को लेकर राशि खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं और शाहिद फर्जी 2…

Farzi 2: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज फर्जी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फैंस अब सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब राशि खन्ना ने बड़ा अपडेट शेयर किया है.

By Ashish Lata | March 13, 2025 7:50 PM
an image

Farzi 2: हाल ही में राज-डीके की जोड़ी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द फैमिली मैन 3’, ‘गुलकंद टेल्स’ और ‘रक्त ब्रह्मांड’ की अनाउंसमेंट की. जिसके बाद फैंस क्यास लगाने लगे कि फर्जी 2 भी जल्द ही आएगी. अब राशि खन्ना, जिन्होंने शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई थी, ने कंफर्म किया है कि सीक्वल पर काम चल रहा है.

फर्जी 2 को लेकर राशि खन्ना ने दिया बड़ा अपडेट

राशि खन्ना ने न्यूज 18 संग बात करते हुए बताया, “सीक्वल जरूर बनेगा. राज-डीके अभी फिलहाल फर्जी 2 की स्क्रिप्टिंग में लगे हुए हैं. उन्होंने ही मुझे यह डिटेल्स बताई थी. हालांकि काम कहां तक आगे बढ़ा, इसके बारे में तो सटीक जानकारी निर्देशक ही दे सकते हैं. हम बस उनके कॉल का इंतजार कर रहे हैं कि वे स्क्रिप्ट के साथ तैयार हैं और हम शूटिंग शुरू कर सकते हैं. मैं सच में फर्जी 2 के शूट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं. उम्मीद है कि हम इस साल किसी समय इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

फर्जी ने राशि खन्ना को दिलाई पॉपुलैरिटी

‘थोली प्रेमा’ की तरह ही ‘फर्जी’ भी राशि के करियर में एक गेम-चेंजर साबित हुई, क्योंकि इसने उन्हें वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी दिलाई. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “हमें नहीं पता कि हमें क्या करना चाहिए और क्या काम कर रहा है. हम बस अंधेरे में तीर फेंक रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे निशाने पर लगें. पुष्पा 2 ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया, क्योंकि यह अल्लू अर्जुन की फिल्म थी. यह पूरी तरह से एक फॉर्मूलाबद्ध, व्यावसायिक फिल्म थी, लेकिन ऐसी कई अन्य फिल्में काम नहीं कर रही हैं.”

क्या है फर्जी की कहानी

राज एंड डीके की ओर से निर्मित और निर्देशित फर्जी में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन, भुवन अरोड़ा, रेजिना कैसांद्रा और अमोल पालेकर जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस शो से शाहिद और विजय ने डिजिटल डेब्यू किया. कहानी एक छोटे-मोटे ठग सनी (शाहिद कपूर द्वारा अभिनीत) के जीवन पर आधारित है, जो भारत में आय असमानता से निराश है और अपने दादा के बड़े प्रिंटिंग प्रेस को चलाने के लिए मेहनत करता है. आर्थिक संघर्षों से उबरने के लिए वह अपने सबसे अच्छे दोस्त फिरोज (भुवन अरोड़ा) के साथ मिलकर नकली नोट बनाने का धंधा करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version