अजय देवगन
अजय देवगन 3 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने हॉटस्टार की वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के लिए 125 करोड़ रुपये चार्ज किया था. इस वेब सीरीज से उन्होंने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. गौरतलब है कि अजय पिछली बार सिंघम अगेन में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.
जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत ने कई ओटीटी फिल्मों में काम किया है, जिसमें थ्री ऑफ अस, महाराज,पाताल लोक शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने ओटीटी के प्रोजेक्ट में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपये लेते हैं. हाल ही में पाताल लोक के सीजन 2 में नजर आए थे.
सैफ अली खान
सेक्रेड गेम्स और तांडव जैसे पॉपुलर वेब सीरीज में काम करने वाले सैफ अली खान ओटीटी की दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए 15 करोड़ रुपये लेते हैं.
पंकज त्रिपाठी
मिर्जापुर फ़्रैंचाइज़ में कालीन भैया के किरदार से पॉपुलर हुए पंकज त्रिपाठी ओटीटी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है. एक्टर ओटीटी प्रोजेक्ट में काम करने के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ओटीट प्रोजेक्ट में काम करने के लिए 10-12 करोड़ की फीस चार्ज करती हैं. करीना एक पॉपुलर एक्ट्रेस है और उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज दी है.