Horror Movies: अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी ढेर सारा प्यार मिला था. इसने अबतक 60 करोड़ की कमाई कर ली है.
अगर आपने थियेटर्स में शैतान जाकर देख ली है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और भी बेहतरीन डरावनी मूवीज को एंजॉय करना चाहते हैं, तो ये लिस्ट आपको जरूर देखनी चाहिए.
भूतकालम (Bhoothakaalam)
भूतकालम फिल्म साल 2022 में रिलीज की गई थी. इसे मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था. यह एक हॉरर फिल्म है और इसे राहुल सदाशिवन ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में शेन निगम और रेवती लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते है.
कन्ज्यूरिंग कन्नप्पन (Conjuring Kannappan)
कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन साल 2023 में रिलीज की गई थी. यह एक कॉमेडी हॉरर है.इसे तमिल भाषा में रिलीज किया गया था. इसे सेल्विन राज जेवियर ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में सतीश और रेजिना कैसेंड्रा, नासर, आनंदराज, सरन्या पोनवन्नन, वीटीवी गणेश और रेडिन किंग्सले साथ में नजर आ रहे है. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
Also Read- Horror Web Series: रोंगटे खड़े कर देंगी ये 8 हॉरर वेब सीरीज, OTT पर अभी करें एंजॉय
चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2)
चंद्रमुखी 2 तमिल भाषा की फिल्म है. इसे जो पी. वासु ने लिखा और निर्देशित किया है. यह मूवी 2005 में आई चंद्रमुखी का अगला पार्ट है और इसमें राघव लॉरेंस और कंगना रनौत लीड रोल में है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
बुलबुल (Bulbbul)
बुलबुल 2020 में रिलीज हुई एक सुपरनैचुरल- हॉरर फिल्म है. इसे अन्विता दत्त ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, पाउली दाम, राहुल बोस और परमब्रत चटर्जी लीड रोल में हैं.
फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो यह 1880 के समय पर बनी है और इसकी कहानी बुलबुल नाम की लड़की के आगे पीछे घूमती है. इसे फैंस ने काफी पसंद किया था. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
पिसासु (Pisaasu)
पिसासु साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस हॉरर ड्रामा फिल्म को तमिल भाषा में रिलीज किया गया था. इसे मैसस्किन ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें नागा, राजकुमार पिचुमानी, अश्वत्त के साथ राधारवी, कल्याणी नटराजन, प्रयाग मार्टिन और हरीश उथमन साथ में नजर आ रहे हैं. आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते है.
Also Read- Horror Films: रोंगटे खड़ी कर देंगी 2024 में आने वाली ये हॉरर फिल्में, जानिए कब-कहां देख सकते हैं आप
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए