IFFI 2023: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 54वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार के पहले संस्करण के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. विजेता की घोषणा 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में होने वाले फिल्म महोत्सव में की जाएगी.
पुरस्कार का क्या है उद्देश्य?
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार का उद्देश्य समृद्ध ओटीटी कंटेंट और इसके रचनाकारों को सम्मानित व प्रोत्साहित करना है. विज्ञप्ति में कहा गया है, “यह डिजिटल प्लेटफार्मों के लिए निर्मित और प्रदर्शित वेब सीरीज कंटेंट को प्रोत्साहित करते हुए भारतीय ओटीटी उद्योग में विकास व नवाचार को बढ़ावा देना चाहता है. इस पुरस्कार का उद्देश्य क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार कंटेंट समेत वेब कंटेंट उद्योग में क्षेत्रीय विविधता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना और भारतीय भाषाओं में ओटीटी सामग्री को प्रोत्साहित करना भी है.”
जानें जीतने वाले को क्या मिलेगा?
गौरतलब है कि विनर को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, जिसे निर्देशक, निर्माता और निर्माता/प्रोडक्शन हाउस/ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच समान रूप से साझा किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ वेब श्रृंखला का पुरस्कार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक मूल वेब सीरीज को दिया जाएगा, जो मूल रूप से भारतीय भाषा में शूट और उपलब्ध है. विज्ञप्ति के अनुसार, आवेदकों को निर्धारित ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म के माध्यम से प्रविष्टि जमा करनी चाहिए, जो पुरस्कार वेबसाइट: https://bestwebseriesaward.com/ पर उपलब्ध है. प्रविष्टियां 25 अगस्त शाम 6 बजे तक ऑनलाइन जमा की जा सकती हैं. ऑनलाइन जमा करने के अलावा, सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन की मुहर लगी और हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी, उससे जुड़ी सामग्री के साथ, 31 अगस्त तक प्राप्त होनी चाहिए.
Also Read: Chirag Paswan ने बॉलीवुड को क्यों कहा अलविदा? कंगना रनौत को लेकर बोले- ‘शुक्र है अब उनके साथ…’
मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही थी ये बात
बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के पुरस्कारों में एक नयी श्रेणी जोड़े जाने की घोषणा की, जिसे कार्यक्रम के ‘कलात्मक गुण, कहानी कहने की उत्कृष्ट शैली, तकनीकी कौशल और संपूर्ण प्रभाव’ के प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा. अनुराग ने मंगलवार शाम को ट्विटर पर कहा कि ‘सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार’ ओटीटी (ओवर दी टॉप) मंच पर एक मूल वेब सीरीज, मूल रूप से फिल्माई गई और भारतीय भाषाओं में उपलब्ध वेब सीरीज को दिया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए