‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का रिलीज डेट
‘द फैमिली मैन सीजन 3’ इस साल के अंत तक आने वाला है. कहा जा रहा है कि इसमें बहुत कुछ खास होने वाला है. राज निदिमोरु, कृष्णा डी.के और सुमन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है. साथ ही डायरेक्शन भी किया है. इस बार की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से दूसरा सीजन खत्म हुआ था.
जानें पहला पार्ट कब आया था
‘द फैमिली मैन सीजन 2’ में किसी महामारी के बारे में जिक्र हुआ था. साथ ही तीसरे सीजन में सुचि के बारे में क्या दिखाया जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा. बता दें कि द फैमिली मैन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. पहला पार्ट साल 2019 में आया था, दूसरा साल 2021 में औऱ तीसरा इस साल के अंत में आएगा.
Also Read: Mirzapur के गुड्डू पंडित की बहन डिम्पी स्टाइलिश टॉप और शार्ट्स में दिखी बोल्ड, फोटोज देख फैंस बोले- Uff
‘द फैमिली मैन सीजन 2’ में थे ये स्टार
‘द फैमिली मैन सीजन 2’ में मनोज वाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का रोल निभाया था. वहीं, जेके तलपड़े, सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर ने अहम रोल निभाया था.
फिल्म जोराम की शूटिंग
कुछ समय पहले एक्टर मनोज वाजपेयी फिल्म जोराम की शूटिंग को लेकर चर्चा में थे. इसकी शूटिंग उन्होंने झारखंड में किया था. इस दौरान बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की थी. उन्होंने पूजा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने बाबा भोले से अपने फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगा था.