Mirzapur 3: क्या ‘मिर्जापुर 3’ में मुन्ना भैया की होगी वापसी, इस खास शख्स ने दी जानकारी

Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया का किरदार दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है. सीरीज के सीजन 2 में मुन्ना के किरदार की मौत हो गई थी. हालांकि कालीन भैया बच गए थे.

By Divya Keshri | March 30, 2024 10:23 AM
an image

Mirzapur 3: पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसमें विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर ने काम किया है. इसके दोनों सीजन ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया और जल्द ही तीसरा सीजन आने वाला है. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने इस बात की घोषणा की. अब एक खास शख्स ने मुन्ना भैया के कमबैक को लेकर बात की.


क्या ‘मिर्जापुर 3’ में मुन्ना भैया की होगी वापसी
‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया का किरदार दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है. सीरीज के सीजन 2 में मुन्ना के किरदार की मौत हो गई थी. हालांकि कालीन भैया बच गए थे. जिसके बाद सीजन खत्म हो गया था. उसके बाद से ही फैंस कयास लगाने लगे कि तीसरे सीजन में उनकी वापसी होगी या नहीं. फिलहाल सस्पेंस बरकरार है. इस बीच शो के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने मुन्ना के कमबैक को लेकर बात की. उन्होंने जो कहा उसे फैंस जानकर खुश हो जाएंगे.


रितेश सिधवानी ने कही ये बात
रितेश सिधवानी ने कहा, मुन्ना त्रिपाठी सीरीज में उस तरह से कमबैक नहीं कर सकते, लेकिन कुछ बहुत ही दिलचस्प होगा. कुछ ऐसा होगा जो मुन्ना की फिर से वापस होगी. हालांकि ये जानने के लिए फैंस को इंतजार करना होगा. बता दें कि पहले सीजन साल 2018 में आया था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उसके बाद साल 2020 में दूसरा पार्ट जारी किया गया था. उसके बाद से तीसरे सीजन के रिलीज होने का दर्शक वेट कर रहे हैं. ‘मिर्जापुर’ में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया, अली फजल गुड्डु पंडित, श्वेता त्रिपाठी गोलू के रोल में नजर आई है. विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर सीजन वन में थे, जिसमें दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है.

Mirzapur 3 से लेकर Family Man 3 तक, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version