Mirzapur 4 होगा आखिरी सीजन, अपकमिंग फिल्म को लेकर अली फजल बोले- एक बड़ा सरप्राइज….

Mirzapur 4: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 4 अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. जी हां दर्शकों को और कालीन भैया वर्सेज गुड्डु पंडित देखने को मिलेगा. अब अली फजल ने इसपर बड़ा अपडेट जारी किया है.

By Ashish Lata | June 27, 2025 5:39 AM
an image

Mirzapur 4: लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर ऑफिशियल तौर पर अपने चौथे सीजन के साथ वापस आ रहा है. सीजन 3 की सफलता के बाद, प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने घोषणा की थी कि अगले सीजन पर काम शुरू हो चुका है. हाल ही में एक बातचीत में, अली फजल ने मिर्जापुर फिल्म पर एक बड़ा अपडेट दिया और खुलासा किया कि मूल कलाकार वापसी करेंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि शो का चौथा सीजन संभवतः आखिरी होगा.

मिर्जापुर 4 को लेकर अली फजल ने दिया ये अपडेट

हिंदी रश से बातचीत में अली फजल ने कहा, “हम सभी बहुत उत्साहित हैं और मूल कलाकार इसमें वापस आ रहे हैं और पिछले हफ्ते ही मैंने स्क्रिप्ट सुनी है. यह बहुत अच्छी है. यह सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है.” अली ने कहा कि फिल्म वेब सीरीज की तरह नहीं होगी. उन्होंने कहा, “पीकी ब्लाइंडर्स ने भी यही प्रारूप अपनाया है. वे उसी पर फिल्म बना रहे हैं.” शो के बारे में अली ने कहा, “नया सीजन अभी भी लिखा जा रहा है. मुझे नहीं पता… यह शायद आखिरी सीजन होगा.”

अली फजल ने ओटीटी के भाषा पर क्या कहा

ओटीटी शो में विवादास्पद सीन्स और भाषा के बारे में पूछे जाने पर अली फजल ने कहा, “जब यह नया था, तो लोग सभी ओटीटी शो में सिर्फ गाली-गलौज कर रहे थे. सभी ओटीटी शो सिर्फ भद्दी भाषा के बारे में था, लेकिन धीरे-धीरे, सब कुछ सामान्य हो गया है.” उन्होंने कहा, “यदि आप ओटीटी या कहीं और हैं, तो जिम्मेदारी आपकी है… आप इसे कैसे भी परिभाषित करें.”

मिर्जापुर सीजन 4 से क्या उम्मीद करें?

मिर्जापुर सीजन 4 की कहानी संभवतः वहीं से शुरू होगी, जहां सीजन 3 खत्म हुआ था, जिसमें गुड्डू पंडित (अली फजल) सत्ता पर काबिज होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच, कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) अपनी वापसी की योजना बना रहे होंगे. नए दुश्मनों के उभरने और पुराने दुश्मनों की वापसी के साथ और अधिक ड्रामा, विश्वासघात और चौंकाने वाले मोड़ के लिए तैयार हो जाइए. सीजन 4 मिर्जापुर की अपराध की दुनिया में एक और रोमांचक सवारी होने का वादा करता है.

यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन मोड में दिखी कियारा आडवाणी, नया पोस्टर देख फैंस बोले- सुपरहिट…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version