Mirzapur Season 3: रिलीज होने जा रहा मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड, गुड्डू पंडित ने जिसे मौत के घाट उतारा, उस शख्स की होगी वापसी

मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड को लेकर मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अली फजल दिख रहे हैं, जिसमें वो मिर्जापुर बोनस एपिसोड को लेकर बात करते दिखे. इसके अलावा भी उन्होंने एक बड़ा हिंट दिया है.

By Divya Keshri | August 5, 2024 1:52 PM
an image

Mirzapur Season 3 Bonus Episode: अमेजन प्राइम वीडियो का सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर का सीजन 1 और 2 ने भौकाल मचा दिया था. सीरीज में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, अंजुम शर्मा जैसे कलाकारों ने काम किया है. मिर्जापुर सीजन 3 का खुमार अभी भी दर्शकों के सिर से उतरा नहीं और मेकर्स ने नया अनाउंसमेंट कर दिया. मेकर्स अगस्त महीने के अंत में मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड जारी करेंगे. इस बारे में गुड्डू पंडित ने खुद बताया है.

किस महीने आएगा मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने एक्स पर मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें गुड्डू पंडित यानी अली फजल दिख रहे हैं. गुड्डू पंडित कहते हैं, ‘प्राइम वीडियो के ऑफिस से आ रहे हैं. एक-एक की गुद्दी लाल करके मिर्जापुर 3 के डिलीटेड सीन्स निकलवाने गए थे. आगे वो कहते हैं, पैनी नजर रखना इस बोनस एपिसोड के लिए प्राइम वीडियो पर. देखोगे तो भौकाल मच जाएगा.

क्या बोनस एपिसोड में दिखेंगे मुन्ना भैया?

अली फजल आगे वीडियो में बताते हैं. एक बहुत ही चर्चित लौंड़ा भी शामिल है इसमें. हम ही उसे मौत के घाट उतारे थे अर्थात डिलीट मारे थे. बहुत जलवा है उसका, वापस आना चाह रहा है. इस 28 सेकेंड वीडियो को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए है. गुड्डू पंडित की बातों से लगता है कि वो मुन्ना भैया की वापसी को लेकर बात कर रहे हैं. फिलहाल क्या सय में मुन्ना भैया आएंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस बना हुआ है.

किस दिन आएगा मिर्जापुर का बोनस एपिसोड?

मिर्जापुर सीजन 3 के टोटल 10 एपिसोड रिलीज हुए थे. अब बोनस एपिसोड किस दिन आएगा, ये डेट सामने नहीं आया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, अब आएगा मजा. एक ने लिखा, लगता है मुन्ना भैया दिखेंगे.

Also Read- Mirzapur Season 3 Teaser: जंगल में भौकाल मचाने वापस लौटे कालीन भैया, इस ओटीटी पर होगी रिलीज, तारीख नोट कर लीजिए

Also Read- Mirzapur 3: मिर्जापुर की गद्दी मिलते ही कालीन भैया ने शरद शुक्ला को उतारा मौत के घाट, अंजुम शर्मा बोले- उसका क्लासिक तरीके…

Entertainment Trending Videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version