Mismatched Season 3: क्या रियल लाइफ में डेट कर रहे हैं मिसमैच्ड सीजन 3 के अनमोल-विनी? अहसास बोलीं- हमारे नाम को जोड़ते रहें…
Mismatched Season 3: नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मिसमैच्ड सीजन 3' हाल ही में रिलीज हुई. इस सीजन में ऋषि डिंपल की लव स्टोरी के साथ-साथ विनी और अनमोल की लव स्टोरी को बेहद ही खूबसूरती से पेश किया गया है.
By Sheetal Choubey | December 19, 2024 3:11 PM
Mismatched Season 3: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ का सीजन 3 हाल ही में रिलीज हो हुआ है. पहले के दो सीजन की तरह इस सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस बार सिर्फ डिंपल और ऋषि की ही लव स्टोरी नहीं, बल्कि विनी और अनोमल की खूबसूरत केमिस्ट्री भी देखने को मिली है. दर्शकों ने इस बार ऋषि और डिंपल से थोड़ा ज्यादा प्यार विनी और अनमोल पर लुटाया है. मालूम हो कि सीरीज में अनोमल का किरदार तारुक रैना और विनी का किरदार अहसास चन्ना ने निभाया है. सीरीज में इन दोनों के बेहतरीन तालमेल को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगा रहे हैं कि यह दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इन खबरों पर खुद विनी यानी अहसास चन्ना ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
अहसास ने तारुक को डेट करने पर क्या कहा?
अहसास चन्ना ने हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने और तारुक के रिश्ते पर बात की है. उन्होंने कहा- मैं अपने फैंस और जो ऐसा सोच रहें हैं कि हम डेट कर रहे हैं, उनसे बस यही कहना चाहती हूं… प्लीज हमारे नाम को जोड़ते रहें. ऐसा मुमकिन हो सकता है क्योंकि हम दोनों ही सिंगल हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं. तो क्या पता.
अहसास चन्ना और तारुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ‘मिसमैच्ड सीजन 3’ के प्रमोशन का है, जिसमें तारुक अहसास को अपनी जैकेट देते नजर आए हैं और इन्हें देखकर वहां मौजूद ऑडियंस हूटिंग करने लगती है. मालूम हो कि यह वेब सीरीज 13 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी.