Murder Mystery On OTT: नेटफ्लिक्स पर इन मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज को देखकर घूम जाएगा दिमाग, भर-भर कर मिलेगा रोमांच

मर्डर मिस्ट्री देखने के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स की इन सीरीज को आपको जरूर देखनी चाहिए. लिस्ट में कोहरा, दिल्ली क्राइम, द रेलवे मेन जैसे सीरीज शामिल है.

By Divya Keshri | May 21, 2024 7:00 PM
an image

मर्डर मिस्ट्री देखने के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स की इन सीरीज को आपको जरूर देखनी चाहिए. लिस्ट में कोहरा, दिल्ली क्राइम, द रेलवे मेन जैसे सीरीज शामिल है.

क्राइम थ्रिलर सीरीज कोहरा का प्रीमियर 15 जुलाई, 2023 को हुआ था. इसें बरुण सोबती, हरलीन सेठी, सौरव खुराना, सुरविंदर विक्की, राचेल शेली ने काम किया है. इसकी कहानी एक दूल्हे की शादी से दो दिन पहले हुई मौत की जांच पर आधारित है.

वेब सीरीज द रेलवे मेन में के के मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु और बाबिल खान ने अहम किरदार निभाया है. इसमें सनी हिंदुजा और जूही चावला ने कैमियो रोल निभाया है. साल 1984 में भोपाल में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड प्लांट में गैस त्रासदी के दौरान कई लोगों की जान गई थी. इस दौरान कई लोगों की जान रेलवे कर्मचारियों ने बचाई थी. उनके वीरतापूर्ण कार्यों पर बेस्ड है.

वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का पहला सीजन 2019 में आया था और दूसरा सीजन 2012 में आया था. इसमें डीसीपी के रोल में शेफाली शाह दिखी है और उनके अलावा रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन ने भी इसमें काम किया है.

करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज स्कूप जिग्ना वोरा के संस्मरण ‘बिहाइंड बार्स इन बाइकुला: माई डेज इन प्रिजन’ पर बेस्ड है. इस क्राइम ड्रामा सीरीज में करिश्मा के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा ने काम किया है.

वेब सीरीज अरण्यक में रवीना टंडन और आशुतोष राणा ने काम किया है. इसकी कहानी एक लड़की के अचानक गायब होने और उसकी हत्या, राजनीतिक साजिश पर आधारित है. ये बेहद रोमांचक सीरीज है.

वेब सीरीज हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुरारी डेथ्स साल 2018 में हुई एक रियल घटना पर बेस्ड है. इसकी कहानी दिल्ली में 11 परिवार के सदस्यों के मौतों के आस-पास के रहस्यों पर बेस्ड है.

Mirzapur 3 का अगर कर रहे इंतजार, तो ये भौकाल मचाने वाली वेब सीरीज जरूर आएंगी पसंद, स्क्रीन से नहीं हटेगी नजर

Gullak Season 4 OTT: TVF के ‘गुल्लक’ सीजन 4 का दिल छूने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

OTT Web Series In May: ‘पंचायत 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, ये बेहतरीन सीरीज हो रही मई में रिलीज, घर बैठे करें एंजॉय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version