Netflix Squid Game 2: स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का इंतजार खत्म हुआ, इस दिन नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा मौत का खतरनाक खेल
Netflix Squid Game 2: नेटफ्लिक्स पर तीन साल बाद स्क्विड गेम का दूसरा सीजन आने को तैयार है. इसकी अनाउंसमेंट खुद नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. साथ ही यह भी बताया गया है यह कोरियन सीरीज कब रिलीज होगी.
By Sheetal Choubey | September 19, 2024 7:19 PM
Netflix Squid Game 2: नेटफ्लिक्स के सीरीज स्क्विड गेम के सीजन 2 का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. अब उनका इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. सीजन 1 के अच्छे रिस्पांस के बाद नेटफ्लिक्स ने तीन साल बाद इस कोरियन सीरीज के दूसरे सीजन के रिलीज डेट अनाउंसमेंट कर दी है. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने इस बात का भी खुलासा किया है कि स्क्विड गेम 2 का टीजर कब आएगा. ऐसे में अगर आप भी इसके सीजन 2 का इंतजार कर रहे हैं तो लिए बताते हैं कि यह कब रिलीज होगी.
नेटफ्लिक्स ने की स्क्विड गेम 2 की घोषणा
नेटफ्लिक्स का वेब सीरीज स्क्विड गेम 2 एक बार फिर मौत का खतरनाक खेल लेकर 26 दिसंबर को आ रहा है. यानी कि इस बार आप ठंड से ज्यादा डर से अपने के लिए तैयार हो जाए. इसके टीजर की बात करें तो इस सीरीज का टीजर कल 20 सितंबर को रिलीज होगा. इसकी अनाउंसमेंट करते हुए नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर की. जिसमें नीचे कैप्शन लिखा है कि, “अब समय आ गया है कि हम वापस आएं. कल स्क्विड गेम 2 का सेपेशल टीजर आएगा.”
स्क्विड गेम का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था इसकी कहानी पैसे को लेकर चल रहे एक गेम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें जो इस लेवल को पार करता है वह बच जाता है लेकिन, जो अटक जाता है वह मार दिया जाता है. अंत ने एक ही शक्श बच जाता है, जो इस गेम को जीतता है. अब सीजन 2 में इस गेम में हम नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.