New Web Series: ओटीटी पर रिलीज होते ही मच गया बवाल, नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड

New Web Series: हाल ही में ओटीटी पर एक नई वेब सीरीज रिलीज हुई है. सीरीज के रिलीज होते ही इसने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है. सभी इसे भी पसंद कर रहे है, साथ ही टॉप 10 की लिस्ट में सबसे ऊपर है. अगर आपने यह सीरीज अभी तक नहीं देखा है, तो जल्द देख लीजिए.

By Shreya Sharma | May 11, 2025 1:30 PM
an image

New Web Series: गांव की कहानी पर बनी वेब सीरीज पंचायत और दुपहिया लोगों को बहुत पसंद आई है. ये दोनों सीरीज दर्शकों के दिल को छू गई है. इसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर एक और गांव की कहानी पर बनी सीरीज ने दस्तक दे दी है, जो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हो रही है. 9 मई को रिलीज इस सीरीज का नाम ग्राम चिकित्सालय है, जिसने आते ही ओटीटी को अपने कब्जे में ले लिया है. IMBD पर भी इस सीरीज को 7.6 रेटिंग मिली है. इस सीरीज को पंचायत के मेकर्स ने बनाया है, जिसकी कहानी ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर करती है.

झोलाछाप डॉक्टर पर भरोसा करते है गांववाले

ग्राम चिकित्सालय एक कॉमेडी सीरीज है, जिसकी कहानी में भटकंडी नामक गांव की कहानी पर बनाई गई है. इस गांव में चेतक कुमार नाम का एक झोलाछाप डॉक्टर है, जिस पर सभी गांव के लोग भरोसा करते है. इसी बीच गांव में डॉक्टर प्रभात सिन्हा की पोस्टिंग हो जाती है. जब वो गांव पहुंचता है, तो गांव की स्वयं व्यवस्था देख हैरान रह जाता है क्योंकि वहां की हालत बहुत खराब रहती है. डॉक्टर प्रभात गांव की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से सेटअप करता है. कोशिश करने के बाद भी गांव वाले उनसे इलाज नहीं कराते है क्योंकि उन्हें झोलाछाप डॉक्टर पर भरोसा रहता है.

कॉमेडी के साथ मिलेगा इमोशनल टच

इसके बाद डॉक्टर प्रभात पूरे गांव में घूमकर सभी को यह बताता है कि गांव का चिकित्सालय खुल गया है, जिसे जो भी परेशानी है उनसे इलाज करवा सकते है. हालांकि गांव वाले उनकी बातों को अनदेखा कर देते है. इसके बाद डॉक्टर प्रभात के साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे उसकी जिंदगी अजीब सा मोड़ ले लेती है. कॉमेडी के साथ इस सीरीज में हल्का इमोशनल सीन को भी जोड़ा गया है, जो इसे और भी ज्यादा खास और शानदार बना रहा है. इस सीरीज के 5 एपिसोड है. डायरेक्टर राहुल पांडे के साथ टीवीएफ ने इसका निर्माण किया है.

ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf: अब ओटीटी पर नहीं देख पाएंगे राजकुमार राव की मूवी, बुरी फंसी फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version