OTT Release: फिल्मी लवर्स के लिए दिवाली 2024 में ओटीटी पर मेला लगने वाला है. क्योंकि दिवाली वीक की रौनक बढ़ाने के लिए कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज आ रही हैं, जिसका इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे. इनमें एक्शन, कॉमेडी और रोमांस सबका को बंपर ऑफर देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी इन्हें देखने के लिए एक्साइटिड है, तो आइए बताते हैं इनके नाम.
तंगलान
चियान विक्रम की साल 2024 की ‘तंगलान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. जिसके बाद फैंस इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे. अब यह फिल्म अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. चियान विक्रम स्टारर इस फिल्म की कहानी कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स में स्थित खदान श्रमिकों के जीवन पर केंद्रित है, जिन्हें अंग्रेज बेहतर जीवन और कुछ पैसों का लालच देकर खदान से सोना निकलने को कहते हैं. फिल्म में चियान विक्रम के साथ पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन और पसुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 31 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
किष्किंधा कांडम
‘किष्किंधा कांडम’ फिल्म में आसिफ अली, विजयराघवन और अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक नवविवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से वन अधिकारी हैं. यह गांव में बंदरों की वजह से होने वाली अशांति के पीछे का पता लगाते हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
जोकर 2
‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ की कहानी एक और सफल कॉमेडियन पर केंद्रित है, जो दोहरी पहचान से पीड़ित है. लेकिन उसकी जिंदगी में बदलाव तब आता है जब उसे किसी से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में लेडी गागा, जोकिन फीनिक्स, जाजी बीटज, हैरी लॉटी, जैकब लोफ्लैंड, ब्रेंडन ग्लीसन और टिम डिलन लीड रोल में हैं. यह फिल्म 29 अक्तूबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध होगी.
मिथ्या 2
हुमा कुरैशी की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘मिथ्या 2’ की कहानी जुहू और रिया नाम की दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें जूही एक सक्सेसफुल राइटर है, जिसपर एक अन्य लेखक साहित्यिक चोरी का आरोप लगाता है. इस वजह से उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मौके का फायदा उसकी बहन रिया उठाती है. इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी के साथअवंतिका दसानी, रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता, अवंतिका अकेरकर, रुशाद राणा और कृष्णा बिष्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी.
Also Read: Diwali Releases: इस दिवाली एंटरटेनमेंट का फूटेगा बॉम्ब, रिलीज हो रही हैं ये 6 धांसू फिल्में
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए