OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये दमदार फिल्में-वेब सीरीज, साउथ की इस मूवी को तो बिल्कुल मिस ना करें

OTT Releases This Week: इस हफ्ते कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही है. लिस्ट में वो मूवीज है, जिसके रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. आपको उन फिल्मों के बारे में बताते है.

By Divya Keshri | April 8, 2024 1:07 PM
an image

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में दिलजीत और परिणीति सिंगर के रोल में दिखे हैं. ये मूवी एक पॉपुलर पंजाबी सिंगर के लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म के गाने भी काफी अच्छे है.

‘गामी’ आज यानी 8 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है. इसमें विश्वक सेन, चांदनी चौधरी, एम जी अभिनय, मोहम्मद समद सहित कई अन्य ने काम किया है. इसका ट्रेलर काफी शानदार है, जिसके बाद फैंस इसे देखने के लिए बेताब हो गए है.

मलयालम फिल्म ‘प्रेमलु’ 12 अप्रैल 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इसमें नसलेन के गफूर और ममिता बैजू लीड रोल में है. इसमें संगीत प्रताप, श्याम मोहन एम, मीनाक्षी रवींद्रन भी है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

तमिल फिल्म ‘पोन ओन्ड्रू कंडेन’ 14 अप्रैल को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. इसमें अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और वसंत रवि लीड रोल में है. फिल्म की कहानी एक शेफ, कॉंमन मैन और डॉक्टर के ईद-गिर्द घूमती है.

वेब सीरीज हाईटाउन सीजन 3, Lionsgate प्ले पर 12 अप्रैल को रिलीज होगी. शो का ये आखिरी सीजन है और इसमें टोटल 7 एपिसोड है. इसमें केट मिलर, मोनिका रेमुंड, सेसिल ब्लूचर, हंटर एमरी ने काम किया है.

Taaza Khabar Season 2 Teaser: इस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘ताजा खबर सीजन 2’, टीजर देख फैंस बोले- इंतजार है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version