OTT Releases This Week: बारिश ने बाहर जाने पर लगा दी रोक, तो ओटीटी पर निपटा दें इस हफ्ते रिलीज हो रही ये फिल्में

OTT Releases This Week: इस हफ्ते हॉरर मूवी से लेकर थ्रिलर मूवी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. आपका ये वीकेंड खूब मजेदार होने वाला है. आपको बताते हैं क्या-क्या रिलीज हो रही.

By Divya Keshri | July 12, 2024 12:37 PM
an image

OTT Releases This Wee: बारिश में अगर आपको कही बाहर जाने का मन नहीं है तो आप इस हफ्ते रिलीज हो रही इन फिल्मों को देखकर एंजाय कर सकते हैं. लिस्ट में जानें क्या-क्या है.

शोटाइम के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. इस वीकेंड आप इसे देखकर एजॉय कर सकते हैं. इमरान हाशमी, मौनी रॉय, महिमा मकवाना स्टारर सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. 12 जुलाई से ये स्ट्रीम होगा.

ककुडा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और कहानी एक काल्पनिक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख है. फिल्म को आप जी5 पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं. रितेश की मूवी पिल भी रिलीज हो गई है.

रितेश देशमुख की फिल्म पिल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. फिल्म में वो एक डॉक्टर के किरदार में नजर आए है, जो एक दवा कंपनी के खिलाफ लड़ता है. ये रोमांचक फिल्म देखकर आपको मजा आ जाएगा. इसे आप घर बैठे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

वाइकिंग्स: वल्लाह का तीसरा सीजन आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. कहानी नयी चुनौंतियों के बारे में दिखाएगी और इस सीजन काफी रोमांचक होने वाला है.

Mirzapur Season 3 Teaser: जंगल में भौकाल मचाने वापस लौटे कालीन भैया, इस ओटीटी पर होगी रिलीज, तारीख नोट कर लीजिए

Mirzapur 3 से लेकर Aashram 4 तक, Panchayat 3 के रिलीज के बाद इन सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार, फटाफट देख लें पिछला सीजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version