OTT Releases This Weekend: अगर आप सोच रहे हैं कि इस वीक ओटीटी पर कौन सी फिल्में देखें तो, आपको हम बताते हैं. लिस्ट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की मूवीज शामिल है.
Article 370
आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म आर्टिकल 370 नेटफिल्क्स पर आज से स्ट्रीम हो रही है. फिल्म का पोस्टर शेयर कर नेटफिल्क्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, अपना रिमाइंडर सेट कर लें – आर्टिकल 370 कल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. मूवी में यामी के अलावा प्रियामणि भी अहम किरदार में है.
Dune: Part Two
ड्यून: पार्ट टू को अगर आप देखने का प्लान बना रहे हैं तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें रेबेका फर्ग्यूसन, ऑस्टिन बटलर, जेंडाया, टिमोथी चालमेट है. फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर करीब 685.3 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.
Silence 2
साइलेंस 2 को आप जी5 पर देख सकते हैं. इसमें में मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई, साहिल वैद, वकार शेख जैसे स्टार्स ने काम किया है. इसमें मनोज एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में नजर आएंगे. ये 16 अप्रैल से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
Anyone But You
एनीबर्ड बट यू एक रोमांटिक ड्रामा है. ये ड्रामा विलियम शेक्सपियर के लोकप्रिय ड्रामा मच एडो अबाउट नथिंग से इंस्पायर्ड है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था.
Rebel Moon – Part Two: The Scargiver
रिबेल मून – पार्ट टू: द स्कारगिवर नेटफ्लिक्स पर आज यानी 19 अप्रैल से स्ट्रीम हो रहा है. पार्ट टू में जिमोन हौंसोउ और बे डोना भी जनरल टाइटस अपने किरदारों को दोहराते दिखे है.
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए