OTT This Week: डर से थर-थर कांपने लगेंगे इस फिल्म को देखकर, जानें इस हफ्ते क्या-क्या हो रहा रिलीज

OTT This Week: जुलाई के दूसरे हफ्ते में कई रोमांचक वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. सीरीज कमांडर करण सक्सेना, 36 डेज, अग्निसाक्षी जैसे सीरीज है. इन्हें कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, इसके बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | July 8, 2024 2:55 PM
an image

इस हफ्ते क्या-क्या ओटीटी पर रिलीज हो रही, आपको यहां बताते हैं. लिस्ट में कमांडर करण सक्सेना, 36 डेज, अग्निसाक्षी शामिल है, जिसे आप घर बैठे देखकर एंजॉय कर सकते हैं.

विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ इन दिनों सुर्खियों में है. मूवी अब फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म 12 जुलाई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. विजय के अलावा इसमें ममता मोहनदास, अनुराग कश्यप ने भी काम किया है.

गुरमीत चौधरी वेब सीरीज ‘कमांडर करण सक्सेना’ एक रॉ एजेंट के रोल में दिखे हैं. आप इसे घर बैठे डिज्नी+ हॉटस्टार पर 8 जुलाई से देख सकते हैं. ये एक रोमांचक वेब सीरीज है.

नेहा शर्मा, खुशी भारद्वाज, श्रुति सेठ, अमृता खानविलकर, पूरब कोहली और शारिब हाशमी स्टारर ’36 डेज’ एक क्राइम थ्रिलर है. ये 12 जुलाई से आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल स्टारर वेब सीरीज ‘शोटाइम पार्ट 2’, 12 जुलाई से डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.

रितेश देशमुख की फिल्म ‘पिल’ जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. आप इसे 12 जुलाई, 2024 से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. ये राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्मित है.

कॉमेडी हॉरर ‘ककुड़ा’ जी5 पर 12 जुलाई से स्ट्रीम होने वाला है. इसमें रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम है. इसका ट्रेलर काफी डरावना था.

Also Read: Emraan Hashmi Birthday: इस वजह से नाम बदलकर इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

Also Read: Aashiqui 2: इमरान हाशमी ने आशिकी 2 को रिजेक्ट करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे उन फिल्मों का कभी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version