OTT: हॉटस्टार पर देखें ये धांसू वेब सीरीज, एक मिनट के लिए भी नहीं होंगे बोर, कहानी देख घूम जाएगा दिमाग

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर कई बेहतरीन वेब सीरीज है. अगर आप ऐसी सीरीज देखना चाहते हैं, जिनकी कहानी जबरदस्त हो, तो आपको पूरी लिस्ट बताते हैं. इसमें आखिरी सच, असुर, कर्मा कॉलिंग शामिल है.

By Divya Keshri | May 20, 2024 7:00 PM
an image

वेब सीरीज आखिरी सच में तमन्ना भाटिया है. ये सीरीज दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या पर बेस्ड है. रॉबी ग्रेवाल ने आखिरी सच के सभी एपिसोड का निर्देशन किया है. इसमें अभिषेक बनर्जी भी है.

वेब सीरीज ह्यूमन एक मेडिकल थ्रिलर है, जो ​​मानव दवा परीक्षणों के विवादास्पद विषय को बताती है. इसकी कहानी को समीक्षकों ने काफी पसंद किया गया था. इसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते है.

असुर एक मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर है. इसमें अरशद वारसी, बरुण सोबती और रिद्धि डोगरा ने काम किया है. ये एक सीरियल किलर की कहानी है, जो खुद को असुर काली का पुनर्जन्म समझता है.

डिज्नी+ हॉटस्टार का वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग में रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं. ये सीरीज अमेरिकी सीरीज रिवेंज पर आधारित है. इसमें एक्ट्रेस ने सोशलाइट इंद्राणी कोठारी की भूमिका निभाई है.

लीगल थ्रिलर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका है. इसे आप घर बैठे डिज्नी हॉटस्टार पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.

नीरज पांडे की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में के के मेनन, करण टैकर, दिव्या दत्ता, विनय पाठक है. स्पेशल ऑप्स एक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग अधिकारी हिम्मत सिंह की कहानी है. ये एक जासूसी थ्रिलर सीरीज है.

वेब सीरीज ग्रहण 1984 में झारखंड के बोकारो में हुए सिख दंगों के बारे में बताता है. सीरीज का निर्देशन रंजन चंदेल द्वारा किया गया है. आठ-एपिसोड की ये सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए.

अजय देवगन की वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ एक क्राइम थ्रिलर है, जो ब्रिटिश सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है. इसमें अजय के अलावा राशि खन्ना, आशीष विद्यार्थी, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरूण गहलोत भी हैं.

Gullak Season 4 OTT: TVF के ‘गुल्लक’ सीजन 4 का दिल छूने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

OTT Web Series In May: ‘पंचायत 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, ये बेहतरीन सीरीज हो रही मई में रिलीज, घर बैठे करें एंजॉय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version