Panchayat 4 की रिंकी बनी गद्दार! बनराकस के प्रधानी जीतने के बाद सचिव जी को छोड़ बदल लिया पार्टी, तस्वीरें वायरल

Panchayat 4: अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ की रिंकी इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हो रहे है और अपने रिएक्शंस दे रहे है.

By Shreya Sharma | June 30, 2025 4:30 PM
an image

Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन इस वक्त काफी चर्चा में है. इस सीजन को देखने के बाद दर्शक नए ट्विस्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हो चुके हैं. गांव की सीधी-सादी रिंकी यानी सांविका के एक फोटो ने तो सोशल मीडिया पर हंगामा ही मचा दिया है. सीरीज में रिंकी को लोग सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी के साथ शुरू हुई प्रेम कहानी को देखना पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में रिंकी की एक फोटो वायरल हुई, जिससे फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है.

क्यों रिंकी बनी गद्दार? 

इस फोटो में रिंकी उर्फ सांविका गांव के ‘बनराकस’ भूषण भैया के साथ पोज देती नजर आई. बस, फैन्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी. जैसा कि सीरीज में दिखाया गया है, गांव में प्रधान जी, सचिव जी और उनकी टीम को भूषण की टीम यानी ‘बनराकस पार्टी’ से हमेशा टक्कर मिलती रहती है. ऐसे में रिंकी का भूषण के साथ दिखना लोगों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. किसी ने कमेंट किया कि रिंकी ने प्रधान जी और सचिव जी को छोड़कर पार्टी बदल ली. तो किसी ने मजाक में कहा कि रिंकी ने भूषण को वोट दे दिया होगा. कुछ लोगों ने तो रिंकी को गद्दार तक कह डाला.

बिनोद गरीब है लेकिन गद्दार नहीं… 

एक यूजर ने तो मजाक में यह भी लिख दिया कि प्रधान जी बनते ही सचिव जी की गर्लफ्रेंड को ही ले लिया. दूसरे ने कहा कि रिंकिया तुम भी बदल गई और वहीं तीसरे ने लिखा कि बिनोद भले गरीब हो लेकिन गद्दार नहीं है. ऐसे फनी कमेंट्स से यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वैसे ‘पंचायत 4’ को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. कहानी में इस बार सत्ता के लिए चालाकी खूब देखने को मिल रही है. अगर आपने अभी तक चौथा सीजन नहीं देखा है तो जल्द देख लें. फिलहाल तो इस फोटो ने फैन्स के बीच पंचायत की दुनिया को लेकर मजेदार बहस छेड़ दी है.

ये भी पढ़ें: Sarzameen Traser Out: सरजमीं की सलामती के लिए पृथ्वीराज करेंगे खुद को कुर्बान! इस खूंखार विलेन से होगा आमना-सामना

ये भी पढ़ें: Trending Shows on JioHotstar: मिस्ट्री से लेकर स्पेशल ऑप्स तक, ये शोज जियोहॉटस्टार पर मचा रहे बवाल, देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version